मनोरंजन

सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर ‘Housefull 5’, मगर कहानी में है ज़बरदस्त ट्विस्ट

अक्षय कुमार अपनी शानदार एक्टिंग के लिए काफी जाने जाते हैं. उनकी कॉमिक टाइमिंग काफी बेस्ट होती है. इसी साल 6 जून को अक्षय कुमार की Housefull 5 फिल्म रिलीज हुई थी. इस फिल्म के दो एंड थे जिस वजह से फिल्म लेकर छाई रही थी. फिल्म के दो पार्ट हाउसफुल 5A और हाउसफुल 5B भी आई थी. फिल्म को लेकर जितना बज बनाया गया था उतना अच्छा रिस्पॉन्स फिल्म को मिल नहीं पाया है. बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने के बाद अब ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है. मगर इसे देखने के लिए एक छोटा सा ट्विस्ट है.

Housefull 5 एक बड़े बजट की फिल्म है इस वजह से ये अपना बजट पूरा नहीं कर पाई है. फिल्म का बड़े बजट के होने के पीछे की वजह इसकी लंबी-चौड़ी स्टारकास्ट बताई गयी है. फिल्म में करीब 19 से ज्यादा स्टार भी नजर आए हैं.

किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हुई रिलीज

Housefull 5 को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं मगर ये फिल्म अभी रेंट पर ही आई हुई है. अगर फिल्म के दोनों पार्ट देखने है तो इसके लिए करीब 700 रुपये भी देने होंगे. हालांकि कुछ समय बाद प्राइम वीडियो के सब्सक्राइबर इसे फ्री में ही देख पाएंगे.

Housefull 5
Housefull 5

ये है स्टारकास्ट

हाउसफुल 5 की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख और संजय दत्त के साथ फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, डिनो मोरिया, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, चित्रांगदा सिंह, सोनम बाजवा, सौंदर्या शर्मा, चंकी पांडे, निकितिन धीर और जॉनी लीवर भी अपना अहम किरदार निभाते नजर हुए आए हैं. ये फिल्म 250 करोड़ के बजट में बनकर ही तैयार हुई थी.

बॉक्स ऑफिस पर की इतनी कमाई

रिपोर्ट्स के मुताबिक हाउसफुल 5 ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 288.63 करोड़ की ही कमाई की है. वर्ल्डवाइड कलेक्शन मिलाकर फिल्म अपने बजट से ज्यादा की कमाई भी कर चुकी है. इस फिल्म को लोगों ने भी काफी पसंद किया है. फिल्म एक कॉमिक-हॉरर फिल्म की तरह है. ये मर्डर मिस्ट्री कुछ लोगों को इंप्रेस नहीं कर पाई थी.

Also Read: दी ओडिसी: फिल्म रिलीज़ के एक साल पहले ही बिक गए टिकट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button