Saiyaara box office collection: पहले दिन कमाए इतने करोड़ों, टूटे कई रिकॉर्ड

मोहित सूरी की नई म्यूजिक और लव से बाहरी फिल्म 18 जुलायबको सिनेमाघरों में आ चुकी है। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस में पहले दिन में ताबड़तोड़ कमाई की है। फिल्म ने लोगों की सराहना के साथ साथ खूब सारा पैसा भी बटोरा है। अभी और भी धमाकेदार कमाई के अनुमान लगाए जा रहे हैं। वीकेंड तक नेट कलेक्शन में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
इस फिल्म ने पहले दिन में लगभग ₹20 करोड़ की कमाई की है। यह फिल्म 2025 की चौथी सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई है।
फिल्म ने बेहतरीन शुरुआत की है। इस फिल्म को यशराज बैनर के लिए मजबूत पुनरुद्धार का संकेत खा गया है।
2025 की बिगेस्ट ओपनर फिल्म्स
2025 में देश की सबसे ज्यादा कमाई के साथ साथ शुरुआत करने वाली फिल्मों की सूची में यह फिल्म चौथे नंबर पर है। टॉप 4 फिल्म ये है:
- ‘छावा’ (₹31 करोड़)
- ‘सिकंदर’ (₹26 करोड़)
- ‘हाउसफुल 5’ (₹24 करोड़)
वीकेंड तक कमा सकती है 80 करोड़
फिल्म की ओपनिंग को देखकर पहले शनिवार और पहले रविवार को कारोबार में भारी बढ़ोतरी का अनुमान लगाया जा रहा है। सैकनिल्क ने लिखा है कि शनिवार और रविवार को सैयारा के कारोबार में भारी उछाल की उम्मीद है। फिल्म के नेट ओपनिंग वीकेंड का लक्ष्य लगभग 80 करोड़ रुपए है।
फिल्म की जबरदस्त ऑक्यूपेंसी
इस फिल्म को लोगों ने सिनेमाघरों में खूब संख्या में जाकर देखा और खूब पसंद भी किया। इसने पहले दिन शानदार ऑक्यूपेंसी दर्ज की है। शुक्रवार को इसकी कुल ऑक्यूपेंसी 49.90% रही, जबकि इसने रात के शो में सबसे ज़्यादा 66.62% ऑक्यूपेंसी दर्ज की।
फिल्म के सकारात्मक रिव्यूज
लोगों को यह फिल्म बहुत पसंद आ रही है। इंटरनेट पर फिल्म की खूब सराहना की जा रही है। फिल्म के रिव्यूज बहुत ही सकारात्मक हैं। हर जगह फिल्म की तारीफ की जा रही है। देखने के बाद लोगों ने भी फिल्म को अच्छा बताया है। फिल्म विशेषज्ञों ने इसे एक बेहतर काम बताया है।