क्या Manny Pacquiao जीते अपना वापसी मुकाबला? Pacquiao बनाम Barrios: WBC welterweight championship का ये रहा नतीजा।

मुक्केबाज़ी के दिग्गज कहे जाने वाले “पैक-मैन” यानि Manny Pacquiao ने शनिवार 19 जुलाई, 2025 को रिंग में अपनी बहुप्रतीक्षित वापसी की। वह लॉस वेगास के एमजीएम ग्रैंड गार्डन एरिना में WBC welterweight championship में “द एज़्टेक” Mario Barrios से एक रोमांचक मुकाबले में भिड़े। मुक्केबाज़ी के इतिहास में आठ डिवीजनों के इकलौते विश्व चैंपियन 46 वर्षीय पैकियाओ सबसे उम्रदराज़ वेल्टरवेट चैंपियन का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने की कोशिश में इस मुकाबले में उतरे। पैकियाओ 40 साल की उम्र में पहले से ही WBC इतिहास के सबसे उम्रदराज़ चैंपियन रहे है। अगस्त 2021 में योरडेनिस उगास से हारने के बाद उन्होंने संन्यास लिया था। अब लगभग चार वर्षों बाद यह उनका पहला पेशेवर मुकाबला था।
पैकियाओ और बैरियोस के बीच हुए इस मुकाबले में 12 राउंड हुए जहां बहुमत से ये मुकाबला बराबरी पर समाप्त हुआ, जिससे बैरियोस ने अपनी चैंपियनशिप बरकरार रखी। पैकियाओ के आक्रामक अंदाज़ और पूरे मैच के दौरान कड़ी टक्कर के बावजूद, जजों के स्कोरकार्ड में कांटे की टक्कर दिखाई दी, जिसमें कोई भी फाइटर निर्णायक बढ़त हासिल नहीं कर सका।
पैकियाओ VS बैरियोस
पैकक्विओ ने पहले राउंड में अपने हर मुक्के पर दर्शकों की खूब तालियाँ बटोरीं और शुरुआत में ज़्यादा प्रभावशाली पंचर रहे लेकिन शुरुआती राउंड में बैरियोस को कुछ मौकों पर दिक्कत हुई। जैसे-जैसे मुकाबला मध्य राउंड में पहुँचा पैकियाओ के मुक्कों का अब पहले जैसा असर नहीं दिख रहा था जैसे-जैसे मुकाबला आगे बढ़ा, बैरियोस के कुछ हद तक सतर्क रवैये ने मुकाबले को रोमांचक बना दिया। मुकाबले के आखिरी दौर में बैरियोस की निष्क्रियता उनके लिए मददगार साबित नहीं हुई। मैनी पैकियाओ ने भी मुक्केबाजी रिंग में विजयी वापसी की भले ही इसका अंत जीत में न हुआ हो लेकिन 12 राउंड के बाद बिना किसी नॉकडाउन के मैनी पैकियाओ और मारियो बैरियोस के बीच मुकाबला ड्रॉ(बराबर) रहा, और बैरियोस ने अपना WBC वेल्टरवेट विश्व खिताब बरकरार रखा। जजों ने वेल्टरवेट मुकाबले को 115-113 114-114, 114-114 स्कोर दिया। अगर पैकियाओ ये मुकाबला जीत जाते तो वह अपनी एक जीत के साथ अपने सबसे उम्रदराज वेल्टरवेट चैंपियन के रिकॉर्ड को 46 वर्ष की उम्र तक बढ़ा सकते थे।
दर्शकों ने लड़ाई का उठाया लुत्फ
दर्शकों ने स्कोरिंग में और भी रोमांच भर दिया। जब पैकियाओ ने कोई भी ऐसा थ्रो फेंका जो सफल लग रहा था, तो वहाँ मौजूद लोग भड़क उठे, जबकि बैरियोस को प्रतिक्रिया पाने के लिए ज़्यादा ज़ोर लगाना पड़ा। हालांकि दर्शक इस लड़ाई के दौरान काफी उत्साहित दिखे। दर्शक दोनों ही खिलाड़ियों के इस मुकाबले के दौरान जबरदस्त प्रतिक्रिया दे रहे थे।
पैकियाओ और बैरियोस क्या कहा
पैकियाओ ने कहा मुझे लगा कि मैं मुकाबला जीत गया हूँ। मेरा मतलब है यह कांटे की टक्कर थी। मेरा प्रतिद्वंदी बहुत कड़ा था और ये एक शानदार मुकाबला था।
वही बैरियोस ने कहा कि मुझे लगता है मैने ये मुकाबला जीत लिया लेकिन मैं अब भी मैनी को सलाम करता हूँ। उनके साथ रिंग साझा करना सम्मान की बात थी। बैरियोस ने कहा कि वह 46 वर्ष की उम्र में पैकियाओ की सहनशक्ति देखकर आश्चर्यचकित थे और वो एक बार फिर मैनी से मुकाबला जरूर करना चाहते है।