धरती क्यों कांपती है? जानिए भूकंप आने की वजहें
हमारी धरती कई बड़े-बड़े टुकड़ों (टैक्टोनिक प्लेटों) पर स्तिथ है इसके नीचे गरम और पिघला हुआ पदार्थ (जिसे लावा कहते हैं) होता है।
धरती के टैक्टोनिक प्लेटें धीरे-धीरे चलते रहते हैं और कभी-कभी आपस में टकरा जाते हैं।
प्लेटों की टकराव के कारण धरती के अंदर जमा हुई ऊर्जा बाहर निकलने का रास्ता ढूंढती है। इसी हलचल के कारण भूकंप आता है।
भूकंप के केंद्र के पास जो इलाका होता है, वहां धरती सबसे ज़्यादा हिलती है।
भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल का इस्तेमाल किया जाता है इस स्केल पर अगर भूकंप 2.0 या 3.0 की तीव्रता का हो तो हल्का माना जाता है।
जब भूकंप की तीव्रता 6 होती है, तो झटके काफी तेज़ और खतरनाक महसूस होते हैं।