'वीर दास' के नए स्टैंडअप शो को भी वैसा ही रिस्पॉन्स मिलेगा? इस सवाल का जवाब 18 जुलाई को नेटफ्लिक्स में मिल जाएगा।
बैक टू बैक दो सीजन में कमाल दिखाने के बाद अब 'स्टार ट्रेक' का तीसरा सीजन जियो हॉटस्टार पर भी आने जा रहा है। अगर कॉमिक बुक जैसी कहानियां भी पसंद करते हैं तो यह सीरीज 18 जुलाई को आने जा रही है।
संजय दत्त, मौनी रॉय, सनी सिंह और पलक तिवारी जैसे सितारों से सजी हॉरर फिल्म 'द भूतनी' 01 मई को थिएटर्स में हुई रिलीज़। अब यह फिल्म भी डिजिटल प्लेटफॉर्म में आ रही है। यह फिल्म 18 जुलाई से जी 5 पर भी देखी जा सकेगी।
रश्मिका मंदाना, धनुष और नागार्जुन अभिनीत फिल्म फिल्म 'कुबेर' 20 जून को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। अब दर्शक ओटीटी पर भी इसे देख सकते हैं। यह फिल्म अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी दस्तक देने जा रही है। इसे 18 जुलाई से प्राइम वीडियो में देखा जा सकता है।
जियो हॉटस्टार पर स्पेशल ऑप्स सुपरहिट रही थी सीरीज 'स्पेशल ऑप्स' का दूसरा सीजन यूं तो बीते हफ्ते को रिलीज होना था और तारीख 11 जुलाई थी। मगर, यह तय तारीख पर रिलीज नहीं हो सकी। यह सीरीज ओटीटी पर 18 जुलाई को रिलीज होगी।
सकामोटो डेज सीजन 1 (पार्ट 2) इस हफ्ते एनीमेशन सीरीज के पहले सीजन का दूसरा पार्ट भी आ रहा है। बता दें कि यह एक एनिमेशन सीरीज है और 14 जुलाई को नेटफ्लिक्स में रिलीज होने जा रहा है और शो रिलीज के साथ ही हिट हो गया था।
'अनटैम्ड' नेटफ्लिक्स की ओरिजिनल सीरीज है। इस सीरीज के छह एपिसोड हैं। यह सीरीज 17 जुलाई, 2025 को नेटफ्लिक्स पर ही स्ट्रीम होगी। एली और मार्क एल. स्मिथ ने इस सीरीज का निर्माण किया है।