बारिश में बाइक चलाते समय कभी न करें ये गलतियां
बारिश में सड़कें काफी फिसलन भरी होती हैं. अगर टायर घिसे हुए हैं तो ग्रिप कम हो जाती है जिससे स्किडिंग का बहुत खतरा बढ़ जाता है.
गीली सड़कों पर तेज़ रफ्तार से बाइक चलाना बहुत खतरनाक हो सकता है क्योंकि ब्रेक लगने में थोड़ा समय ज़्यादा लगता है और बैलेंस भी खो सकता है.
अचानक तेज़ ब्रेक लगाने से बाइक स्किड भी कर सकती है. बारिश में हमेशा धीरे और कंट्रोल के साथ ही ब्रेक लगाने चाहिए.
पानी भरी सड़कों में गड्ढे नहीं दिखते है, जिससे बाइक का बैलेंस भी बिगड़ सकता है या फिर इंजन में पानी भी चला जा सकता है.
बिना रेनकोट, रेन शू कवर या हेलमेट शील्ड के बाइक चलाना न केवल भीगने देता है, बल्कि विज़न भी काफी कम कर देता है.
बारिश में धुंध या पानी की बूंदों के कारण हेलमेट का शीशा साफ न होने पर आगे देखना भी काफी मुश्किल हो जाता है.