सावन में करें शिव आराधना, लेकिन इन 3 भूलों से रहें सावधान

सभी शिव भक्तों के लिए 11 जुलाई काफी खास है, क्योंकि आज के दिन सावन माह की शुरुवात हो चुकी है.

सावन के दिन से ही देशभर में कांवड़ यात्राएं और शिवालयों में शिव पूजन का प्रारंभ हो जाता है.

सावन का महीना महादेव की पूजा, दान-दक्षिणा और भक्ति में लीन रहने वाला होता है.

सावन के पूरे महीने में महाकाल की भक्ति करना बेहद शुभ और कल्याणकारी होता है.

पूरे सावन  इन तीन कामों को करने से बचना होगा अन्यथा काफी समस्याएं हो सकती हैं.

सावन में बाल और दाढ़ी नहीं कटवाने चाहिए, इससे जीवन में नकारात्मकता आती हैं.

सावन के पुरे माह भूलकर भी तामसिक भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए.

सावन के महीने में दूध नहीं पीना चाहिए, क्योंकि शिवलिंग पर दूध चढ़ाने का विधान होता है.