Jaguar Plane Crash: राजस्थान के चूरू ज़िले में बुधवार को इंडियन एयरफोर्स का एक जगुआर ट्रेनर विमान ट्रेनिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुखद हादसे में विमान में सवार दोनों पायलटों की जान चली गई। घटना के बाद भारतीय वायुसेना ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए इसकी जांच के आदेश दिए हैं।
यह हादसा दोपहर करीब 1:25 बजे हुआ, जब ट्रेनिंग मिशन के दौरान विमान अचानक नीचे गिर पड़ा। विमान का मलबा चूरू के एक खेत में गिरा और घटनास्थल पर ही दोनों पायलटों की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जोरदार धमाका हुआ और उसके बाद धुएं के गुबार और आग की लपटें देखी गईं। ग्रामीणों ने तुरंत घटना की सूचना प्रशासन को दी।
हादसे के बाद मची अफरा-तफरी
हादसे की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंच गईं। राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। चूरू के भानुड़ा गांव में हुए इस हादसे ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने विमान को आसमान से नीचे गिरते देखा और तेज धमाका सुना।
हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग मौके पर जमा हो गए। ग्रामीणों ने खेत में लगी आग को बुझाने में भी मदद की। विमान के टुकड़े खेतों में दूर-दूर तक फैले पाए गए और पायलटों के शव बुरी तरह क्षत-विक्षत अवस्था में मिले।
जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश में दोनों पायलट ने गंवाई जान, एयरफोर्स ने दिए हादसे की जांच के आदेश
◆ राजस्थान के चूरू में IAF का जगुआर ट्रेनर विमान ट्रेनिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया
◆ ये जांच इस बात की विस्तृत समीक्षा करेगी कि विमान दुर्घटनाग्रस्त कैसे हुआ… pic.twitter.com/mt9IhI70T3
— FM News (@FMNewsLive) July 9, 2025
वायुसेना ने जताया शोक, जांच के आदेश
भारतीय वायुसेना ने इस हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि वह इस मुश्किल घड़ी में शहीद पायलटों के परिवारों के साथ खड़ी है। साथ ही, उन्होंने हादसे के कारणों की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन किया है, जो तकनीकी खामियों या अन्य संभावित वजहों की विस्तृत समीक्षा करेगी।
An IAF Jaguar Trainer aircraft met with an accident during a routine training mission and crashed near Churu in Rajasthan, today. Both pilots sustained fatal injuries in the accident. No damage to any civil property has been reported.
IAF deeply regrets the loss of lives and…
— Indian Air Force (@IAF_MCC) July 9, 2025
तीसरा बड़ा हादसा — चिंता का विषय
यह पिछले 5 महीनों में जगुआर विमान से जुड़ा तीसरा बड़ा हादसा है। इससे पहले मार्च और अप्रैल में भी दो जगुआर विमान क्रमश: अंबाला और जामनगर में दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। इन घटनाओं ने भारतीय वायुसेना के पुराने ट्रेनर विमानों की सुरक्षा और मेंटेनेंस व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने भी जताया दुख
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने प्रशासन को तुरंत राहत और बचाव कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं और ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की है।