देश

अब खुलेंगे Radhika Yadav Murder के राज? कोर्ट ने आरोपी पिता को 1 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा

गुरुग्राम के सुशांत लोक फेज-2 में हुई Radhika Yadav Murder के मामले ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। 25 वर्षीय उभरती टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या के आरोप में उसके पिता दीपक यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट में पेशी के बाद आरोपी को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

 Radhika Yadav Murder

कार में बैठते समय सामने आई तस्वीर

दीपक यादव को पुलिस हिरासत में कार तक ले जाते समय की पहली तस्वीर सामने आई है। इस वीडियो में दीपक चेहरे पर बिना किसी पछतावे के भाव के नजर आता है। मीडिया के सवालों से बचते हुए वह तेजी से पुलिस की गाड़ी में चढ़ता है। पुलिसकर्मी उसे भीड़ से सुरक्षित निकालते हुए कार तक पहुंचाते हैं।

किचन में खाना बनाते समय Radhika Yadav को मारी गोलियां

हत्या की यह दिल दहला देने वाली वारदात 10 जुलाई की सुबह करीब 10:30 बजे की है। राधिका अपने घर में किचन में मौजूद थी और पिता के लिए खाना बना रही थी। तभी दीपक यादव ने अपनी बेटी की पीठ पर तीन गोलियां दाग दीं। मौके पर ही राधिका की मौत हो गई।

हत्या की वजहें बदलते रहा आरोपी

पुलिस पूछताछ में दीपक यादव ने कई तरह की वजहें बताईं। पहले उसने कहा कि वह  Radhika Yadav के टेनिस अकादमी खोलने से परेशान था क्योंकि समाज के लोग उसे बेटी की कमाई पर पलने की ताने देते थे। बाद में उसने बताया कि राधिका का एक म्यूजिक वीडियो उसे नागवार गुजरा था और उसने उसे हटाने के लिए कई बार कहा, लेकिन बेटी ने बात नहीं मानी।

Radhika Yadav Murder

पुलिस और परिवार का बयान

गुरुग्राम पुलिस के पीआरओ संदीप कुमार ने बताया कि थाना सेक्टर 56 में Radhika Yadav को गोली लगने की सूचना मिली थी। जब पुलिस अस्पताल पहुंची तो पता चला कि उसे तीन गोलियां लगी थीं। बाद में छानबीन में खुलासा हुआ कि गोली उसके पिता ने ही चलाई थी। आरोपी का भाई, जो घर के ग्राउंड फ्लोर पर रहता है, ने बताया कि सुबह गोली चलने की आवाज सुनकर वह ऊपर पहुंचा, जहां राधिका मृत अवस्था में किचन में मिली।

ये भी पढ़े: कानपुर सीएमओ ऑफिस मामला update: ऑफिस ड्रामा से डॉ. हरिदत्त नेमी की बढ़ी मुसीबतें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button