फिल्म धड़क 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी पहली बार साथ नजर आ रहे है। फिल्म में दोनों की प्रेम कहानी दिखाई गई है। फिल्म के ट्रेलर को देखकर पता चल रहा है की फिल्म जात पात और ऊंच नीच जैसे मुद्दों के इर्द गिर्द घूमती है। धड़क 2 का अभी सिर्फ ट्रेलर सामने आया है। फिल्म 1 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी।
क्या है ट्रेलर में खास
ट्रेलर की शुरुआत सिद्धांत और तृप्ति से होती है। शुरुआत में सिद्धांत तृप्ति से कहते हैं कि मुझसे प्यार करती हो ना तो मुझसे दूर रहो। सिद्धांत फिल्म में नीलेश नाम के लड़के का किरदार निभा रहे हैं जो एक छोटी जाति का है। उसे विधि नाम की एक लड़की से प्यार होता है जो कि ऊंची जाति से आती है। ट्रेलर में दर्शाया गया है कि किस तरह नीलेश को बार बार ऐहसास दिलाया जाता है कि वो एक नीची जाति से आता है। वही दूसरी ओर विधि उसे बार बार कहती दिख रही है कि मुझे इस सब से कोई फरक नहीं पड़ता। फिल्म में एक्शन, ड्रामा और रोमांस सब देखने मिलता है। ट्रेलर में आखिर में कहा गया है कि हर पौधे की अपनी जगह होती है एक को दूसरे में मिलाओगे तो पौधा मर जायेगा।
फिल्म की शूटिंग भोपाल में हुई है और ट्रेलर के कुछ सीन्स में भोपाल की झलक भी देखने को मिलती। फिल्म के ट्रेलर में छोटे शहर की वाइब को दिखाने का अच्छा प्रयास किया गया है।
फिल्म में सिद्धांत और तृप्ति के अलावा विपिन शर्मा, मंजिरी पुपाला, दीक्षा जोशी, प्रियांक तिवारी, अमित जाट, मयंक खन्ना और अश्वंत लोधी भी नजर आएंगे।
धड़क vs धड़क 2
फिल्म धड़क में जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर नजर आए थे। फिल्म में दोनो एक दूसरे से प्यारे करते थे लेकिन दोनो के बीच एक सामाजिक दीवार दिखाई गई थी। दोनो लोग फिल्म में घर से भागते और प्यार के लिए लड़ते हुए नजर आए थे। फिल्म को दर्शको का काफी प्यार मिला था। वहीं बात धड़क 2 की करे तो इस फिल्म में भी एक प्रेम कहानी दिखाई गई है जो कि जात पात और भेदभाव जैसे संवेदनशील मुद्दे को छूती नजर आ रही है।
फिल्म का ट्रेलर फैन्स को खूब पसंद आ रहा है। फिल्म को शाजिया इकबाल ने लिखा और निर्देशित किया है। ये फिल्म मारी सेल्वराज द्वारा निर्देशित तमिल फिल्म परियेरुम पेरुमल का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म को प्रोडयूस धर्मा प्रोडक्शंस, ज़ी स्टूडियोज़ और क्लाउड 9 पिक्चर्स ने किया है।