दुर्घटना की प्रारंभिक रिपोर्ट
दुर्घटना की प्रारंभिक रिपोर्ट दुर्घटना के ठीक एक महीने बाद आई है। AAIB की यह रिपोर्ट शनिवार देर रात को जारी की गई। रिपोर्ट 15 पन्नों की है। रिपोर्ट में काफी कुछ पता चला है, जिसमें सबसे खास है आखिरी पलों में पायलट के बीच हुई बातचीत। जिससे दोनों इंजनों की असामान्य विफलता को लेकर नई आशंकाएं उत्पन्न हो गई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, टेकऑफ के कुछ ही क्षण बाद एक विमान के दोनों इंजन बंद हो गए थे।
पायलट की आखिरी बातचीत
रिपोर्ट से दोनों पायलट की आखिरी बातचीत का पता चला है। कॉकपिट में लगे एक वॉयस रिकॉर्डर की मदद से यह बातचीत का पता है। हादसे के आखिरी पलों में विमान के टेकऑफ करते हुए एकपायलट ने दूसरे से पूछा, “तुमने ईंधन क्यों काटा?” दूसरे ने जवाब दिया कि मैंने ऐसा नहीं किया। यह बातचीत उस समय की है, जब दोनों इंजन भारतीय समय के मुताबिक 13:38:42 पर फ्यूल कटऑफ स्विच ‘Run’ से ‘Cutoff’ स्थिति में चले गए। ठीक उसी समय विमान अधिकतम 180 नॉट की रफ्तार पर था।
कोशिश के बाद भी शुरू नहीं हुआ इंजन
भारतीय समय के मुताबिक 13:38:52 पर इंजन नंबर 1 के फ्यूल स्विच को फिर से ‘Run’ पर लाया गया और 13:38:56 पर इंजन 2 का स्विच को। इसके बाद दोनों इंजनों में EGT (Exhaust Gas Temperature) बढ़ने के संकेत मिले। यह दोनों इंजनों में दोबारा स्टार्ट होने की प्रक्रिया का संकेत है।
हालांकि इंजन 1 कुछ हद तक रिकवर करने लगा था, लेकिन इंजन 2 बिल्कुल भी स्थिर नहीं हो सका। दोनों इंजनों के N2 वैल्यू (कोर रोटर स्पीड का संकेत) न्यूनतम सीमा से नीचे गिर गैर थे और इंजन को दोबारा चालू करना संभव नहीं हो पाया 13:39:11 पर जमीन से टकरा गया और हादसा हुआ।
जांच अभी भी जारी है
जांच अभी जारी है। हादसे से जुड़ी अन्य नई जानकारी अगली रिपोर्ट से पता चलेगी। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा है कि अंतिम रिपोर्ट विस्तृत जानकारी के साथ आएगी। पायलट, इंजीनियर, फ्लाइट रिकॉर्ड विशेषज्ञों, एविएशन साइकोलॉजिस्ट और अन्य विशेषज्ञों भी जांच का हिस्सा बने हैं।
पूरी दुर्घटना का विवरण
12 जून को एक बोइंग 787-8 विमान अहमदाबाद एयरपोर्ट से टेकऑफ करने के कुछ मिनट बाद ही बी जे मेडिकल कॉलेज के छात्रावास परिसर पर गिर गया था। गिरने के बाद विमान में आग लगने से धमाका हुआ और पूरा विमान जल कर राख हो गया। इस दुर्घटना में 241 यात्री व क्रू समेत कुल 260 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 19 लोग जमीन पर मौजूद थे। दुर्घटना में केवल एकमात्र यात्री जीवित बचा।
पूरे देश ने दी प्रतिक्रिया
यह दुर्घटना उस वक्त की सबसे बड़ी खबर थी। पूरे देश की नजर इसपर थी। देश के प्रधानमंत्री व अन्य बड़े नेताओं से लेकर आम जन लोगों में भी इस दुर्घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। हादसे में मरने वाले लोगों के परिवार को मुआवजा भी दिया गया था।