फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ हुई Box office पर रिलीज। मेट्रो इन दिनों एक मल्टी स्टारर फिल्म है जिसमे एक साथ कई सितारे देखने को मिलते है। फिल्म मे आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अली फजल और फातिमा सना शेख जैसे कलाकार देखने को मिलते है। फिल्म का निर्देशन अनुराग बसु ने किया है। फिल्म को दर्शकों द्वारा पसंद किया जा रहा है। फिल्म को क्रिटिक्स से भी मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। रिलीज के पहले दो दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बना ली है। फिल्म ने भारत में बॉक्स ऑफिस पर दो दिनों में 11 करोड़ रुपये से ऊपर की कमाई कर ली है, वहीं वर्ल्डवाइड भी इसने अपना जादू बिखेरते हुए 4.5 करोड़ का बिजनेस किया है।
क्या है फिल्म की कहानी
फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा है जो प्यार और हार्टब्रेक पर बेस्ड है। फिल्म में 18 साल के कपल से लेकर 60 साल तक के कपल की कहानी दिखाई गई है। फिल्म चार जोड़ों की कहानी है, जो अलग-अलग शहरों में रिश्तों के उतार-चढ़ाव से जूझते हैं। फिल्म की पूरी कहानी चारों कपल के रिश्तों की मुश्किलों के इर्द गिर्द घूमती है। इन चारों कपल्स की कहानियां एक दूसरे से जुड़ी हुई रहती है। इसमें प्यार, दूरी, करियर और कमिटमेंट जैसे विषयों पर बात की गई है। फिल्म का म्यूजिक भी काफी अच्छा है। यह 2007 में आई ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ का सीक्वल है। फिल्म मेट्रो इन दिनों में डिजिटल युग में प्यार के प्रति बदलता नजरिया और जरूरत से ज्यादा जानकारी ने कैसे रिश्तों को प्रभावित किया है जैसे मुद्दों को उजागर करने की कोशिश की है। अनुराग बसु ने फिल्म का निर्देशन किया है है।
फिल्म मेट्रो इन दिनों फिल्म के कलेक्शन के बारे में बात करे तो फिल्म ने अपने पहले दिन पर 4.5 करोड़ की कमाई की थी, जो बहुत ही कम है। वहीं दूसरे दिन फिल्म को वीकेंड का पूरा फायदा मिला, दूसरे दिन फिल्म ने 6.81 करोड़ का कारोबार किया। फिल्म ने भारत में 11 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है। वही ओवरसीज में भी फिल्म अच्छा कारोबार कर कर रही है। फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 4.5 करार का कारोबार किया है। मेट्रो इन दिनों का 100 करोड़ रुपए है। फिल्म में कई बड़े कलाकार है पर फिर भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के आंकड़ों में थोड़ी पीछे है। अब देखना ये होगा कि आने वाले हफ्तों में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ बड़ा कमाल दिखा पाती है या नहीं।