होंडा सिटी – बेहतरीन फीचर्स के साथ शानदार लुक वाली सेडान हुई लॉन्
हौंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (HCIL) ने अपनी पॉपुलर मिड-साइज सेडान हौंडा सिटी का एक नया वेरिएंट Honda City Sport भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। यह Honda City का स्पोर्टी वर्जन है। नई Honda City Sport का बाहरी लुक पहले से कहीं ज्यादा बोल्ड और स्पोर्टी है।
HCIL की नई सिटी स्पोर्ट बोल्ड लुक, स्पोर्टी डिजाइन और प्रीमियम इंटीरियर के साथ भारतीय ग्राहकों का दिल जीत रही है।अगर हौंडा की इस नई कार के पूरे लुक की बात करे तो हौंडा ने लुक को दमदार बनाने के लिए इसमें ब्लैक ग्रिल, ब्लैक ट्रंक लिप स्पॉइलर, ग्लॉसी शार्क फिन एंटीना, स्टाइलिश ग्रे अलॉय व्हील्स और ब्लैक ORVMs दिए गए हैं, जो इसे और भी स्पोर्टी बनाते हैं। Honda ने अपने इस City Sport एडिशन को अपने मौजूदा हौंडा सिटी मॉडल के मुकाबले अलग और स्पोर्टी दिखने के लिए कई कॉस्मेटिक बदलाव किए है।
Honda City Sport की कीमत की बात करे तो करे तो Honda ने अपनी इस कार की कीमत 14.88 लाख रुपये रखी है। यह तीन रंगों में उपलब्ध है रेडिएंट रेड मेटैलिक , प्लैटिनम व्हाइट पर्ल और मीटरॉयड ग्रे मेटैलिक।
Honda City Sport में ग्राहकों को 1.5 लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो अब E20 फ्यूल (20% एथेनॉल) के साथ भी काम करता है। यह इंजन 121 PS की पावर और 145 NM का टॉर्क जनरेट करता है। इसे CVT गियरबॉक्स और पैडल शिफ्टर्स के साथ जोड़ा गया है, जिससे ड्राइव करना और भी आसान और मजेदार हो जाता है। कंपनी का दावा है कि यह कार 1 लीटर में 18.4 KM तक का माइलेज देती है। यह एक लिमिटेड एडिशन कार है। हौंडा ने अपनी ये लिमिटिड एडिशन कार युवाओं को ध्यान में रखकर बनाई है।
क्या है नई Honda City Sport के फीचर
नई Honda City Sport में कई सारे फीचर ग्राहकों मिल जाते है जैसे स्पोर्टी एक्सटीरियर और ऑल-ब्लैक इंटीरियर,1.5लीटर i-VTEC , पेट्रोल इंजन,121PS पावर और 18.4 kmpl का माइलेज, ब्लैक ग्रिल, ट्रंक लिप स्पॉइलर, और ग्रे अलॉय व्हील्स ,ब्लैक लेदर सीट्स पर रेड स्टिचिंग,7-कलर रिदमिक एम्बिएंट लाइटिंग,सीवीटी (ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन)। कंपनी ने ग्राहकों की सेफ्टी का भी पूरा ख्याल रखा है। इसमें Honda Sensing टेक्नोलॉजी दी गई है, जिसमें ADAS जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं। इसमें लेन डिपार्चर अलर्ट, ऑटोमैटिक ब्रेकिंग, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे मॉर्डन सेफ्टी सिस्टम दिए गए हैं, जो एक सुरक्षित ड्राइव का भरोसा देती है। यह एक लिमिटेड एडिशन कार है। हौंडा ने अपनी ये लिमिटिड एडिशन कार युवाओं को ध्यान में रखकर बनाई है।
ये कार उन ग्राहकों के लिए एक अच्छा विकल्प है जो एक प्रीमियम सेडान में स्पोर्टी टच चाहते है वो इंजन की पावर से समझौता करे बिना।