टीवी का बहुचर्चित रियलिटी शो बिग बॉस एक बार फिर नए सीजन के साथ टीवी पर वापस आ रहा है। बिग बॉस का ये 19 व सीज़न है। शो के मेकर्स ने इस शो के लिए कंटेस्टेंस्ट को अप्रोच करना शुरू कर दिया हैं। बिग बॉस का ये सीजन अगस्त के आखिरी हफ्ते में कलर्स टीवी पर नजर आ सकता है हालांकि बिग बॉस के बाकी सीजन्स हर साल अक्टूबर के महीने में आए है। बिग बॉस 19 बिग बॉस के इतिहास का सबसे लंबा सीज़न होगा। यह सीज़न लगभग पांच महीने से ज्यादा समय तक चलेगा।
हर बार की तरह इस बार भी सलमान खान ही शो के होस्ट होंगे, लेकिन सीजन थोड़ा लंबा है तो ऐसे में सलमान केवल 3 महीने तक ही शो होस्ट करेंगे। हालांकि ये बात एक दम साफ है कि शो का ग्रैंड फिनाले सलमान खान ही होस्ट करेंगे।
सलमान खान नहीं होंगे शो के अकेले होस्ट
पिछले कई सालों से ये शो सुपरस्टार सलमान होस्ट करते आ रहे है लेकिन खबरों की माने तो इस बार बिग बॉस में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। दरअसल सलमान खान ने इस शो के लिए केवल 3 महीने का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है जबकि शो पांच महीने तक चलेगा। ऐसे में शो के मेकर्स दुविधा में पड़ गए है। लेकिन कहा ये जा रहा है कि पहले की तरह इस बार भी चैनल और मेकर्स शो में नए होस्ट को लाने का मन बना रहे हैं।
ये सेलिब्रिटी कर सकते है शो को होस्ट
चर्चा है कि मेकर्स फराह खान, करण जौहर और अनिल कपूर को होस्ट के तौर पर ला सकते है। फराह खान पहले भी सलमान की जगह शो को होस्ट कर चुकी है। वहीं करण जौहर और अनिल कपूर बिग बॉस ओटीटी होस्ट कर चुके हैं। हालांकि शो की टीम अभी भी तय कर रही है कि सलमान के बाद शो का सिर्फ एक होस्ट होगा या दो या फिर हर हफ्ते कोई नया सेलिब्रिटी शो को होस्ट करेगा। फिलहाल मेकर्स की तरफ से इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है।
ये कंटेस्टेंट्स हो सकते है शो का हिस्सा
इसके अलावा अगर शो के कंटेस्टेंट्स की बात करें तो अभी तक किसी का नाम कंफर्म तो नहीं हुआ है लेकिन अपूर्वा मखीजा, लक्ष्य चौधरी,अलीशा पंवार, कृष्णा श्रॉफ, मासूम शर्मा, डीनो जेम्स, धीरज धूपर, ममता कुलकर्णी, खुशी मुखर्जी, मिकी मेकओवर, राम कपूर, हर्ष गुजराल, फ्लाइंग बीस्ट गौरव तनेजा, राज कुंद्रा, मिस्टर फ़ैसू जैसे स्टार्स को अप्रोच किया गया है। हालांकि इन सब में से कौन कौन शो में नजर आता है ये देखने लायक होगा।
बिग बॉस सीज़न 19 से या सलमान के शो को होस्ट करने से जुड़ी हुई कोई भी आधिकारिक जानकारी अभी तक शो के मेकर्स या चैनल ने नहीं दी है। फिलहाल शो के फैंस को तो बस बेसब्री से बिग बॉस 19 का इंतेज़ार है।