उत्तर प्रदेश सरकार में माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी सड़क हादसे का शिकार हो गई। यह दुर्घटना हापुड़ जिले के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवे-9 पर हुई। दुर्घटना उस समय हुई जब वो दिल्ली से बिजनौर की ओर जा रहा थी।
कैसे हुआ एक्सीडेंट
उनकी एसयूवी के आगे पुलिस की जीप चल रही थी। पिलखुआ थाना क्षेत्र के छिजारसी टोल प्लाजा के पास, पुलिस जीप के आगे चल रही एक गाड़ी ने अचानक ब्रेक लगा दिए। इसके कारण जीप के ड्राइवर को भी अचानक ब्रेक लगाना पड़ा, जिसके बाद मंत्री की गाड़ी के ड्राइवर का नियंत्रण बिगड़ गया और उनकी गाड़ी आगे चल रही गाड़ी से टकरा गई।
कहा आई चोट
ये टक्कर इतनी तेज हुई कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और गुलाब देवी को सर में भी चोट आईं है। गुलाब देवी कार में पीछे बैठी थीं, और टक्कर इतनी तेज़ थी कि उनका सिर गाड़ी से टकरा गया, जिससे वह घायल हो गईं। कहा जा रहा है कि मंत्री गुलाब देवी की कार का एयर बैग नहीं खुला जिसकी वजह से वह हादसे का शिकार हो गईं।
रामा अस्पताल में भर्ती है मंत्री
हादसे के तुरंत बाद ही गुलाब देवी को अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल मंत्री और उनके ड्राइवर दोनो रामा अस्पताल में भर्ती है, जहां उनका इलाज हो रहा है। हालांकि दोनों की हालत अब स्थिर बताई जा रही है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील त्यागी के नेतृत्व में एक टीम गुलाब देवी का इलाज कर रही है और उनके सिर का एमआरआई कराया जा रहा है।
भाजपा में वरिष्ठ नेता है गुलाब देवी
गुलाब देवी की उम्र तकरीबन 70 वर्ष है। वह उत्तर प्रदेश की चंदौसी विधानसभा सीट से पांच बार विधायक चुनी जा चुकी हैं और भाजपा की वरिष्ठ नेताओं में आती है। गुलाब देवी भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष भी रह चुकी हैं। यूपी भाजपा के कई नेता इस घटना पर दुख जताते हुए मंत्री गुलाब देवी के जल्दी स्वस्थ होने की कामना कर रहे है।
प्रशासनिक अधिकारियों का कहना ही की घटना की जानकारी मिलते ही सारे अधिकारी मौके पर पहुंचे और मंत्री और उनके ड्राइवर को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।फिलहाल घटना की जांच चल रही है।