दुनिया की अग्रणी टेक्नोलॉजी कंपनी Apple ने अपने नेतृत्व स्तर पर बड़ा बदलाव करते हुए सबीह खान ( sabih khan ) को नया चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) नियुक्त करने का निर्णय लिया है। वे जल्द ही वर्तमान COO जेफ विलियम्स की जगह लेंगे, जो इस महीने रिटायर हो रहे हैं।
कौन हैं Sabih khan?
सबीह खान भारतीय मूल के अनुभवी बिजनेस एग्जीक्यूटिव हैं और करीब 30 वर्षों से Apple के साथ काम कर रहे हैं। वर्तमान में वे कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट – ऑपरेशन्स के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने Apple की वैश्विक सप्लाई चेन, प्रोडक्शन मैनेजमेंट, और डिलिवरी सिस्टम्स को नए स्तर पर पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
Sabih khan का एपल के साथ लंबा सफर
-
Apple की ऑपरेशन्स टीम से 1995 में जुड़े
-
इससे पहले GE Plastics में टेक्निकल लीडर के तौर पर काम किया
-
इंजीनियरिंग और सप्लाई चेन प्रबंधन में दक्ष
-
Apple के बढ़ते ग्लोबल नेटवर्क को स्थायित्व देने में निभाई महत्वपूर्ण भूमिका
मुरादाबाद से सीधा कैलिफोर्निया तक का सफर
Sabih khan का जन्म 1966 में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में हुआ था। वे मुरादाबाद के प्रसिद्ध ब्रास एक्सपोर्टर परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके दादा यार मोहम्मद खान शहर के प्रतिष्ठित कारोबारी रहे हैं। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सेंट मैरी स्कूल, मुरादाबाद से पूरी की थी।
उनके पिता साईद यू खान, जो मूल रूप से रामपुर से थे, बाद में मुरादाबाद में पीतल के कारोबार से जुड़े और फिर सिंगापुर जाकर वहां अपना व्यवसाय शुरू किया।
Apple के नए COO बने भारतीय मूल के Sabih Khan, जेफ विलियम्स की लेंगे जगह
सबीह खान का जन्म 1966 में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में हुआ था
उन्होंने टफ्ट्स यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स और मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की#Apple #SabihKhanApple #SabihKhan #AppleCOO #AppleLeadership pic.twitter.com/Kpxl95Iv5b
— FM News (@FMNewsLive) July 9, 2025
Apple का बयान
Apple की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया:
“सबीह खान ने वर्षों से कंपनी की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वैश्विक आपूर्ति और संचालन को कुशलता से प्रबंधित करने में उनका योगदान असाधारण रहा है।”
यह भी पढ़ें: Patna-Delhi Flight: पटना-दिल्ली इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, जानें कैसे खराब हुआ विमान?