Shafat

शफ़ात अली एक अनुभवी समाचार लेखक और खोजी पत्रकार हैं, जो पिछले 5 वर्षों से FM News के साथ जुड़े हुए हैं। उन्होंने भारत की जमीनी हकीकत से लेकर अंतरराष्ट्रीय घटनाओं तक, हर स्तर की खबरों को बेहद जिम्मेदारी और निष्पक्षता के साथ कवर किया है। शफ़ात खासतौर पर क्राइम, सोशल जस्टिस और ब्रेकिंग न्यूज रिपोर्टिंग में अपनी पैनी नजर और गहराई के लिए जाने जाते हैं। उनकी लेखनी तथ्यात्मक होने के साथ-साथ पाठकों को सोचने पर मजबूर कर देती है। उन्होंने सैकड़ों खबरें लिखी हैं जो सोशल मीडिया से लेकर गूगल डिस्कवर तक में वायरल हो चुकी हैं। उनका मानना है कि "एक पत्रकार का काम सिर्फ खबर बताना नहीं, बल्कि सच्चाई तक पाठक को ले जाना होता है।" इसी सोच के साथ वह हर खबर की तह तक जाते हैं और वही सामने लाते हैं, जो सच में मायने रखता है।
Back to top button