भारत की प्रमुख वाहन निर्माता कम्पनियों में शामिल Tata Motors की ओर से कई सेगमेंट में वाहन निर्मित किए जाते है। Tata motors लगातार भारतीय बाजारों में नए वाहन लॉन्च करता आ रहा है। जून 2025 में ही Tata motors ने Tata Harrier EV को लॉन्च किया है।
Tata Motors की इलेक्ट्रॉनीक सेगमेंट की SUV Harrier EV को भारतीय बाजारों में जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। कंपनी ने इसकी बुकिंग 2 जुलाई 2025 से शुरू की थी और महज 24 घंटे के भीतर इस SUV की 10,000 से ज्यादा बुकिंग हो चुकी हैं। महज कुछ घंटों में ही टाटा की इस SUV भारतीय बाजारों में धूम मचा दी है। Harrier EV की डिलीवरी जुलाई 2025 के अंत से शुरू होने की संभावना जताई जा रही है।
क्या है इस कार के फीचर्स
Tata Motors की ओर से इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में कई बेहतरीन फीचर्स ऑफर किए गए है। इसमें शॉर्क फिन एंटीना, बॉडी कलर्ड बंपर, एलईडी बाई-प्रोजेक्टर हेडलैंप, इंटीग्रेटिड स्पॉयलर, एलईडी डीआरएल, सनरूफ, फ्रंट फॉग लैंप, 26.03 सेमी डिजिटल इंंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ड्यूल जोन एसी, एयर प्यूरीफायर, सीएससी, सात एयरबैग,एबीएस, ईबीडी, चारों पहियों में डिस्क ब्रेक, 31.24 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्टम, छह स्पीकर, चार ट्वीटर ऑडियो सिस्टम, ईपीबी, ऑटो होल्ड, ईएसपी, हेडलैंप लेवलिंग, एचडीसी, एचएचसी, आइसोफिक्स चाइल्ड एंकरेज, पंचर रिपेयर किट, पार्किंग सेंसर, टीपीएमएस, वायरलेस एपल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो,ऑटो हेडलैंप, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिक टेलगेट ओपनिंग, फॉलो मी हेडलैंप, फ्रंट आर्मरेस्ट, पावर विंडो, पुश बटन स्टॉर्ट/स्टॉप, स्मार्ट की, रेन सेंसिंग वाइपर, रियर एसी वेंट, रियर वाइपर और वाशर, स्टेयरिंग माउंटिड कंट्रोल्स, वेंटिलेटिड सीट्स, वायरलेस चार्जर, जैसे कई सारे फीचर्स मिलते हैं।
कितनी Harrier EV की रेंज
Tata Harrier EV को दो बैटरी विकल्पों 65 kWh और 75 kWh में पेश किया गया है, 65 kWh बैटरी वाले वेरिएंट की MIDC रेंज 538 किलोमीटर है, जबकि बड़ा 75 kWh बैटरी पैक 627 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करता है. इसके QWD ड्यूल मोटर ऑल-व्हील ड्राइव वेरिएंट में 75 kWh बैटरी का टाटा ने इस्तेमाल किया है। इसमें फ्रंट मोटर 158 PS और रियर मोटर 238 PS की पावर मिलाकर कुल 504 Nm का टॉर्क जनरेट करते हैं। वहीं, RWD वेरिएंट में 238 PS की पावर और 315 Nm टॉर्क मिलता है। इस एसयूवी में ईको, सिटी और स्पोर्ट ड्राइविंग मोड्स के साथ नॉर्मल, वेट और रफ टैरेन जैसे कई मोड्स को भी दिया गया है। एसयूवी को रियर व्हील ड्राइव के साथ ही क्वाड व्हील ड्राइव के विकल्प के साथ भी ऑफर किया जा रहा है।
Harrier EV की कीमत
Tata Harrier EV को भारतीय बाजार में एक्स-शोरूम कीमत 21.49 लाख से शुरू होकर 30.23 लाख तक जाती है। इस कीमत में Tata ने न सिर्फ एक शानदार लुकिंग कार दी है।
किन कलर में मिल रही है Harrier EV
टाटा हैरियर ईवी में पांच रंग उपलब्ध हैं: नैनीताल नॉक्टर्न, एम्पावर्ड ऑक्साइड, प्योर ग्रे, प्रिस्टीन व्हाइट और स्टेल्थ ब्लैक। इनमें से, नैनीताल नॉक्टर्न, एम्पावर्ड ऑक्साइड, प्योर ग्रे और प्रिस्टीन व्हाइट रंग उपलब्ध हैं, जबकि स्टेल्थ ब्लैक एक खास एडिशन के रूप में उपलब्ध होगा।
टाटा ने इस प्राइज सेगमेंट में कई शानदार फीचर से भरपूर SUV लॉन्च करके इस सेगमेंट की बाकी गाड़ियों को कड़ी चुनौती दी है। टाटा की ये कार Hyundai Creta Electric ke अलावा BYD Atto 3 को भारतीय बाजार में अच्छी चुनौती दे सकती है।