Volkswagen अपनी पॉपुलर एसयूवी Taigun पर जुलाई, 2025 के दौरान बंपर छूट दे रही है। इस दौरान Volkwagen Taigun खरीदने पर ग्राहकों की 2.5 लाख रुपये तक की बचत हो सकती है। इसके साथ ही Virtus सेडान पर भी अच्छा-खासा डिस्काउंट मिल रहा है। फॉक्सवैगन इंडिया अपनी हालिया लॉन्च प्रीमियम एसयूवी Tiguan R Line पर इस महीने 3 लाख रुपये तक की छूट दे रही है।
क्या है डिस्काउंट देने की वजह
दरअसल Volkswagen ने ऐसा भारत में अपने सालाना ऑटोफेस्ट के मौके पर किया। Volkswagen ने अपने ऑटोफेस्ट 2025 की शुरुआत कर दी है। ये खास सेल जुलाई के अंत तक चलेगी और इसके तहत कंपनी अपने ग्राहकों को कई आकर्षक ऑफर्स की सौगात दे रही है। Volkswagen के इस फेस्ट में कार लेने के इच्छुक लोगों को काफी फायदे मिल सकते हैं.
Volkswagon की कारो पर कैसे और कितना मिल रहा डिस्काउंट।
Volkswagon Taigun के 1.0-लीटर TSI और 1.5-लीटर GT वेरिएंट पर कंपनी द्वारा बारी छूट दी जा रही है। इसके 1.0-लीटर TSI topline AT वेरिएंट पर 2.5 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है। इसके Highline वेरिएंट पर 1.12 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही GT Line वेरिएंट पर 1.30 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। Taigun 1.5-लीटर GT वेरिएंट्स Chrome और Sport पर 2.44 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें MT और DSG दोनों ट्रांसमिशन शामिल है। वही बात करे तो Volkswagen Tiguan R Line की, जिसे बीते अप्रैल में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है। कंपनी अपनी इस प्रीमियम एसयूवी पर 3 लाख रुपये तक की छूट दे रही है। इतना ही नहीं Volkswagon अपनी सेडान Volkswagen Virtus बंपर पर भी डिस्काउंट दे रही है।
क्या है कार के फीचर्स
Tiguan R-line में 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 204bhp की अधिकतम पावर और 320Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस SUV में 4 मोशन ऑल-व्हील ड्राइव टेक्नोलॉजी दी गई है जो इसे किसी भी तरह के रास्तों पर शानदार पकड़ और स्टेबिलिटी देती है। इसके डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 4539mm, चौड़ाई 1859mm, ऊंचाई 1656mm और व्हीलबेस 2680mm का है।Tiguan R-Line में स्पोर्टी R-इंस्पायर्ड डिजाइन, एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स, प्रीमियम इंटीरियर, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, बेहतर परफॉर्मेंस के लिए पावरफुल इंजन ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ शानदार ड्राइविंग एक्सपीरियंस मिलता है।