TVS Sport Bike For Daily Up-Down: भारतीय बाजार में उन बाइक्स की काफी डिमांड और चर्चा होती रहती है, जो कम कीमत में अच्छा माइलेज ही देती हो. यही वजह है कि बाइक निर्माता कंपनियां एक के बाद एक नई बाइक्स भी लॉन्च कर रही हैं.
वैसे मार्केट में कुछ बाइक्स ऐसी हैं, जो इस जरूरत को भी पूरा कर सकती हैं. इनमें से एक टीवीएस स्पोर्ट भी है. अगर कोई नई मोटरसाइकिल खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो टीवीएस स्पोर्ट के लिए अच्छा ऑप्शन भी साबित हो सकती है.
TVS Sport बाइक भी दो वेरिएंट में उपलब्ध है. इसके बेस वेरिएंट में स्पोर्ट सेल्फ स्टार्ट अलॉय व्हील्स की दिल्ली में ऑन-रोड कीमत 72 हजार रुपये के करीब है. इसके टॉप वेरिएंट का स्पोर्ट सेल्फ स्टार्ट के अलॉय व्हील वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 86 हजार रुपये के करीब है.
कितने रुपये की EMI पर मिल जाएगी?
अगर बेस वेरिएंट को नई दिल्ली में 10 हजार रुपये की डाउन पेमेंट देकर खरीदते हैं तो इसके लिए फिर 62 हजार रुपये का बाइक में लोन लेना होगा. यह लोन 9.7 फीसदी की ब्याज दर से भी मिल जाएगा.
इस लोन को चुकाने के लिए 3 सालों तक हर महीने 2 हजार रुपये की EMI भी देनी होगी. यहां एक बात ध्यान देने वाली है कि लोन और ब्याज दर क्रेडिट स्कोर पर भी निर्भर करता है.
कितना माइलेज देती है टीवीएस स्पोर्ट बाइक?
TVS Sport बाइक को लेकर कंपनी का यह भी दावा है कि ये बाइक 70 किलोमीटर प्रति लीटर से ज्यादा का भी माइलेज देगी और इसमें टेलिस्कोपिक फोर्क और ट्विन शॉक का एब्जॉर्बर भी मिलता है. इस बाइक की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटे से भी अधिक है.
बाजार में इस बाइक का मुकाबला हीरो एचएफ 100, होंडा सीडी 110 ड्रीम और बजाज सीटी 110एक्स से भी होता रहता है. हीरो एचएफ 100 में एक 97.6 सीसी का भी इंजन मिलता है, जिसे कंपनी कबका अपडेट कर चुकी है.
इस बाइक में भी 10 लीटर का फ्यूल टैंक भी मिलता है. अगर टंकी को फुल कराते हैं तो ये बाइक 700 किलोमीटर तक भी चल सकती है.
Also Read: Realme 15 और Realme 15 Pro जल्द होंगे भारत में लॉन्च, सामने आई लॉन्च की तारीख