देश में इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों की मांग तेजी से बढ़ रही है। कई सारे ग्राहक पेट्रोल, डीजल और सीएनजी गाड़ियों के अलावा अब इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों का रुख अपनाते नजर आ रहे है। कई सारी ऐसी कार कम्पनियां है जो समय समय पर नई ईवी गाड़िया देश में लॉन्च कर रही है। भारत में मिलने वाली इन ईवी गाड़ियों की इस लिस्ट में Elon Musk की Tesla का भी नाम जुडने वाला है।
दरअसल Elon Musk की Tesla कार अब जल्द ही भारत की सड़कों पर नजर आ सकती है। टेस्ला कई सालों से भारत में आने की कोशिश कर रही थी जो अब जाके कामयाब हुई है। टेस्ला की भारतीय बाजारों में एंट्री भारत की मौजूदा ईवी मार्केट की स्थिति को और बेहतर बनाने में एक एहम भूमिका निभा सकती है।
कौन होगा खास मेहमान
Tesla एलन मस्क की मशहूर कम्पनियों में से एक है जिसकी गाड़ियों को काफी पसंद किया जाता है। आने वाली 15 जुलाई को मुंबई में Tesla अपना पहला Experience Centre खोलने जा रही है। सबसे खास बात ये है कि इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कंपनी के CEO एलन मस्क के भी मौजूद होने की संभावना है। जो कि साथ मिलकर टेस्ला को भारत में लॉन्च कर सकते है।
कहा खुलेगा शोरूम
एलन मस्क की कंपनी ने भारत में अपनी गाड़ियां बेचने के लिए पहला आधिकारिक शोरूम मुंबई के BKC इलाके में खोल रही है। इसके साथ ही टेस्ला अपना एक शोरूम दिल्ली में भी खोल सकती है। Tesla के मुंबई स्थित शोरूम में ग्राहक टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारो को करीब से देख सकेंगे।
किस मॉडल के साथ एंट्री करेगी Tesla
टेस्ला भारत में सबसे पहले Model Y कार लॉन्च करेगी। ये टेस्ला के सबसे प्रसिद्ध कार मॉडलों में से एक है। टेस्ला के शंघाई कारखाने से Y मॉडल कारें मुंबई आ चुकी हैं। इस कार की कीमत लगभग ₹70 लाख हो सकती है। इसके साथ ही कारों के अलावा टेस्ला ने अलग अलग देशों से चार्जिंग डिवाइस, कार असिस्टेंट डिवाइस, स्पेयर पार्ट्स और ब्रांडेड सामान भी भारत मंगाया है। अब देखना ये होगा कि क्या एलन मस्क की ये कार कंपनी विदेशी बाजारों की तरह भारत के बाजारों में भी अपना कमाल दिखाने में कामयाब हो पाती है या नहीं।