मारुति सुजुकी की दमदार ऑफ-रोडर SUV Jimny अब सिर्फ भारतीय बाजार तक सीमित नहीं रही, बल्कि यह कंपनी की ग्लोबल स्ट्रैटेजी में भी एक अहम रोल निभा रही है। खासकर 5-डोर वेरिएंट को भारत में तैयार कर लैटिन अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका, और अब जापान जैसे बाजारों में भी एक्सपोर्ट किया जा रहा है। अगस्त 2025 में Jimny का नया फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च होने वाला है, जो दिखने में तो पहले जैसा होगा, लेकिन सेफ्टी फीचर्स में जबरदस्त उन्नति देखने को मिलेगी।
दमदार सेफ्टी फीचर्स, अब पहले से ज्यादा स्मार्ट Jimny
नई जिम्नी में कंपनी ADAS टेक्नोलॉजी जोड़ने जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें अब डुअल कैमरा आधारित ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, ट्रैफिक साइन रिकग्निशन, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और रिवर्स ब्रेक सपोर्ट जैसे हाईटेक फीचर्स मिलेंगे। यह फीचर्स पहले ही भारत में कुछ ट्रिम्स में देखे जा चुके हैं, लेकिन अब इसे पूरे ग्लोबल मॉडल्स में रोलआउट किया जाएगा।
डिजाइन में नहीं होगा बड़ा बदलाव
जहां एक तरफ ग्राहक फेसलिफ्ट में बड़े कॉस्मेटिक बदलाव की उम्मीद कर रहे थे, वहीं कंपनी ने अपने बॉक्सी डिजाइन को बरकरार रखने का निर्णय लिया है। इसकी वजह है इस डिजाइन की ग्लोबल पॉपुलैरिटी और प्रोडक्शन की स्थिरता बनाए रखना। जापान में लॉन्च हुई Jimny Nomade की सिर्फ 4 दिनों में 50,000 से अधिक बुकिंग इसका सबूत है।
भारत का बढ़ता दबदबा
भारत में तैयार हो रही Jimny आज कंपनी की इंटरनेशनल सप्लाई चेन का बड़ा स्तंभ बन चुकी है। मारुति सुजुकी के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स से निकली 5-डोर Jimny अब कई बड़े मार्केट्स में पहुंच रही है। जापान जैसे देश भी भारत में बनी Jimny को इंपोर्ट कर रहे हैं, जो मेक इन इंडिया पहल की एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।
हाइब्रिड का विकल्प संभव, EV अभी नहीं
जहां EV बाजार तेज़ी से बढ़ रहा है, वहीं Suzuki ने फिलहाल Jimny का इलेक्ट्रिक वर्जन लाने से इनकार किया है। कंपनी के CEO ने कहा है कि Jimny अभी पारंपरिक 1.5 लीटर K15B पेट्रोल इंजन के साथ ही आती रहेगी, जो 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन में उपलब्ध है। हालांकि, यूरोपीय बाजार के कड़े एमिशन नॉर्म्स को ध्यान में रखते हुए भविष्य में हाइब्रिड वेरिएंट की संभावनाएं खुली हैं।
पहचान वही, तकनीक में नयापन
भले ही Jimny में डिज़ाइन बदलाव ना हो, लेकिन इसके लगातार बढ़ते सेफ्टी और टेक्नोलॉजिकल अपडेट्स इसे एक भरोसेमंद और फ्यूचर-रेडी ऑफ-रोड SUV बनाए रखेंगे। ADAS फीचर्स और वैश्विक मांग के साथ, फेसलिफ्ट Jimny निश्चित तौर पर Mahindra Thar को कड़ी टक्कर देने को तैयार है।