ऑटोमोबाइल

EV स्कूटर खरीदने का है मन तो एक बार जरूर डाले इन टॉप 5 EV स्कूटरों पर नजर

EV स्कूटर भारतीय बाजारों में काफी पसंद किए जा रहे है। ग्राहक पेट्रोल स्कूटर से ज्यादा ईवी स्कूटर खरीदने में रुचि ले रहे है।

देश में इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर की मांग लगातार बढ़ रही है। ग्राहक ईवी स्कूटर खरीदने में ज्यादा रुचि दिखा रहे है। कई बड़ी कंपनियां ग्राहकों की पसंद को मद्देनजर रखते हुए अलग अलग ईवी स्कूटर लॉन्च कर रही है। ग्राहकों को हर बजट और हर कलर में उनकी जरूरत के अनुसार ईवी स्कूटर बाजार में मिल जाते है लेकिन कौनसा स्कूटर उनके लिए सही है और कौनसा नहीं इसको लेकर ग्राहक दुविधा में पड़ जाते हैं। अगर आपको एक अच्छा ईवी स्कूटर लेना है और नहीं समझ आ रहा की कौनसा स्कूटर सही है तो यह खबर आपके लिए है। आइए आपको बताते है टॉप 5 ईवी स्कूटर के बारे में जो दे रहे जबरदस्त फीचर और दमदार रेंज।

Ather 450X

Ather 450X एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो दो वेरिएंट में आता है, 2.9kWh और 3.7kWh। इसका 2.9kWh बैटरी पैक 3 घंटों में 0-80% तक चार्ज कर सकता है और फुल चार्ज होने पर 126 km की रेंज देता है। इसे फुल चार्ज होने में 4 घंटे 30 मिनट लगते हैं। इसके अलावा 3.7kWh बैटरी पैक को 0-80% तक चार्ज होने में 4.5 घंटे और फुल चार्ज होने में 5 घंटे 45 मिनट लगते हैं। ये फुल चार्ज होने पर 161km की रेंज देता है। ये केवल 3.3 सेकंड में 0 से 40 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ लेता है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 90 किमी/घंटा है। इसमें लगा मोटर 8.58bhp का पावर और 26Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा, इसमें 7इंच का TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले, 22 लीटर का बूट स्पेस, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, गूगल मैप्स इंटीग्रेशन, ऑटोहोल्ड, और फाइंड माई स्कूटर जैसे फीचर्स भी हैं। ये स्कूटर 1.47 लाख रुपये से 1.57 लाख रुपये की कीमत में उपलब्ध है।

Ola S1 Pro+

इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुआ Ola S1 Pro+ 5.3 kWh की दमदार बैटरी और 320 किलोमीटर की रेंज के साथ आता है। ये महज 2.1 सेकंड में 0 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार देता है जिसके चलते ये पावर और परफॉर्मेंस दोनों में अव्वल है। OLA S1 Pro सिंगल चार्ज पर 176 किलोमीटर तक की रेंज दे सकता है। इसकी टॉप स्पीड 117 kmph है। ये स्कूटर 6.30 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। ऑल एलईडी लाइटिंग, 36 लीटर अंडरसीट स्टोरेज, 7 इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ, जीपीएस, वाईफाई, साइड स्टैंड डाउन, एंटी थेफ्ट अलर्ट, जियो फेंसिंग, क्रूज कंट्रोल, रिवर्स मोड, गेट होम मोड, टेक मी होम लाइट्स, लिम्प होम मोड, म्यूजिक और कॉल कंट्रोल, मल्टीपल राइडिंग मोड। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.30 लाख रुपए है।

Hero Vida V2 Pro

Hero MotoCorp की Vida सीरीज का टॉप वेरिएंट V2 Pro 3.9 kWh की रिमूवेबल बैटरी के साथ आता है जो 165 किमी की रेंज देता है। यह स्कूटर 25 Nm का टॉर्क जनरेट करता है और 90 किमी/घंटा की टॉप स्पीड तक जा सकता है। ये सिंगल चार्ज पर 160 किमी की रेंज देता है। इसकी टॉप स्पीड 80 kmph है। इसमें फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है और 5 साल की वारंटी सपोर्ट भी मिलता है।स्कूटर में 34 लीटर अंडर सीट बूटस्पेस और 22 लीटर फ्रंट स्पेस मिलता। इसमें 7 इंच की टचस्क्रीन, क्रूज़ कंट्रोल, कीलेस इग्निशन, और इको, सिटी, और स्पोर्ट जैसे राइडिंग मोड भी मिलते है। इसकी कीमत 1.26 लाख रूपये है।

Bajaj Chetak 3501

इस में स्कूटर में 3.5 kWh का बैटरी पैक मिलता है। ये सिंगल चार्ज पर 153 km तक की रेंज प्रदान करता है। ये 4 घंटे में 0-80% तक चार्ज हो जाता है और लगभग 4 घंटे और 30 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.39 लाख रुपए है। स्कूटर में 35 लीटर का बूटस्पेस मिलता है। साथ में टचस्क्रीन डिस्प्ले भी आता है। इसकी टॉप स्पीड 73 kmph है। 5 लीटर का ग्लब बॉक्स भी मिलता है। इस स्कूटर में हिल होल्ड असिस्ट, ब्लूटूथ और म्यूजिक कंट्रोल वाला कलर एलसीडी क्लस्टर, कॉल मैनेजमेंट, राइड मोड (इको और स्पोर्ट्स), एलईडी हेडलाइट्स, कीलैस एक्सेस जैसे फीचर्स मिलते है।

TVS iQube ST

TVS का iQube ST इलेक्ट्रिक स्कूटर 5.3 kWh बैटरी वेरिएंट में 212 किमी (IDC) की रेंज देता है। यह स्कूटर 4.4 kW की BLDC मोटर से लैस है, जो 82 किमी/घंटा की टॉप स्पीड और 4.5 सेकंड में 0-40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने का दावा करता है। ये स्कूटर बीते 3 महीने से देश का नंबर 1 EV स्कूटर है। iQube को 4 घंटे 18 मिनट में 0 से 80% तक चार्ज किया जा सकता है और 5 घंटे में ये फुल चार्ज हो जाता है। iQube में कई स्मार्ट फीचर्स हैं जैसे 5 इंच की TFT स्क्रीन, एलईडी लाइट, यूएसबी चार्जर, साइड स्टैंड इंडिकेशन, एंटी थेफ्ट अलर्ट, लाइव लोकेशन स्टेटस और 32 लीटर का स्टोरेज जैसे फीचर्स हैं। इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.15 लाख रूपये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button