जापानी कंपनी Yamaha ने भारत में अपनी दूसरी हाइब्रिड बाइक लॉन्च कर दी है। कंपनी ने अपनी मशहूर बाइक FZ-X Hybrid को अब हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च किया है। इस हाइब्रिड मॉडल की कीमत स्टैंडर्ड वर्जन से करीब 20,000 रुपये अधिक है। बाइक का ये वर्जन पहले से ज्यादा एडवांस है। इसके साथ ही यामाहा की इस नई बाइक में बेहतर माइलेज के साथ नये स्मार्ट फीचर्स भी दिए गए हैं। इससे पहले यामाहा ने FZ-S FI Hybrid भी लॉन्च की थी। FZ-X hybrid उन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है जो स्टाइल के साथ-साथ स्मार्ट फीचर्स और माइलेज को महत्व देते हैं।
Yamaha FZ-X Hybrid फीचर्स
इस मोटरसाइकिल में अब TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल है। इसके साथ ही फ़ोन कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन फ़ीचर है। इसमें रियल-टाइम दिशा-निर्देश,स्मार्ट मोटर जनरेटर, स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम, USB चार्जिंग, LED लाइट्स, नेविगेशन मिलता है। इसमें 149 CC का फ्यूल-इंजेक्टेड सिंगल-सिलेंडर इंजन लगा है जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 12.4 PS और 13.3 Nm का टॉर्क देता है। इसके साथ ही इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल और सिंगल-चैनल ABS भी आता है। बाइक में स्मार्ट मोटर जेनरेटर (SMG) और स्टॉप एंड स्टार्ट सिस्टम (SSS) हाइब्रिड सिस्टम भी है। इससे मोटरसाइकिल शांति से स्टार्ट होती है, एक्सेलरेशन में मदद मिलती है और ट्रैफिक लाइट पर रुकने पर इंजन को ऑटोमैटिकली बंद करके ईंधन की बचत और बेहतर माइलेज भी मिलता है। इस बाइक का वजन करीब 141 किलो है।
कलर और कीमत
यामाहा ने अपने इस नये मॉडल FZ-X Hybrid में तीन कलर्स में मिलती है – मेटैलिक ब्लैक, मैट कॉपर और डार्क मैट ब्लू। यामाहा की इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1,49,999 रखी गई है और इसके स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत 1,29,999 रखी गई है।
यामाहा FZ-X vs यामाहा FZ-S FI
Yamaha FZ-X और FZ-S FI दोनों ही 150cc इंजन वाली बाइक हैं लेकिन दोनों के बीच कुछ मुख्य अंतर हैं। जहां एक ओर FZ-X एक रेट्रो-लुकिंग बाइक है वही दूसरी ओर FZ-S FI एक अधिक स्पोर्टी डिज़ाइन के साथ आती है। FZ-X में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और LED टेल लैंप जैसे अतिरिक्त फीचर्स हैं, जो FZ-S FI में नहीं हैं।