Kia Carens Clavis EV की बुकिंग हुई शुरू, जाने क्या है इस 7 सीटर ईवी कार की कीमत, रेंज और फीचर्स

साउथ कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी Kia Motors ने भारत में अपनी पहली मेड इन इंडिया MPV Kia Carens Clavis EV को 15 जुलाई 2025 को लॉन्च किया था। ये एक इलेक्ट्रॉनिक गाड़ी है जिसे खासतौर पर भारतीय बाजारो और ग्राहकों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। यह गाड़ी 6 सीटर और 7 सीटर दोनों विकल्पों में उपलब्ध है।ग्राहक इस ईवी की बुकिंग 25,000 रुपये के टोकन के साथ कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट या सीधे किआ की डीलरशिप से कर सकते हैं। कंपनी ने 22 जुलाई से इसकी आधिकारिक बुकिंग शुरू कर दी है। इसका सीधा मुकाबला BYD EMax 7 इलेक्ट्रिक MPV से होगा।
पॉवर, बैटरी और माईलेज
Kia Carens Clavis EV में इलेक्ट्रिक मोटर 171 हॉर्सपावर की ताकत है और ये 255Nm टॉर्क देती है। यह गाड़ी 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ 8.4 सेकेंड में पकड़ सकती है। 100kW DC चार्जर से इसे केवल 39 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज किया जा सकता है। इसमें 7.4 kW और 11.2 kW चार्जिंग विकल्प दिए गए हैं। इस ईवी MVP को दो बैटरी विकल्पों के साथ बाजार में उतारा गया है। 42 kWh और 51.4 kWh। कंपनी के अनुसार छोटी बैटरी के साथ यह 404 किलोमीटर और बड़ी बैटरी से 490 किलोमीटर तक चल सकती है।
फीचर्स
इस गाड़ी के फीचर्स की बात करें तो इसमें 12.3-इंच की स्क्रीन, वायरलेस एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो, 8 बोस साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और स्मार्ट एयर प्यूरीफायर जैसी कई सुविधाएं दी गई हैं। इसमे इलेक्ट्रिक ड्राइवर सीट है और सेकंड रो में वन टच टम्बल सीट भी मिलती हैं। गाड़ी के केबिन में एक आधुनिक ब्लैक एंड व्हाइट डुअल टोन थीम है। इसके अलावा इस गाड़ी में 64 कलर एम्बिएंट लाइटिंग, फ्लोटिंग सेंटर कंसोल, 360 डिग्री कैमरा, आगे और पीछे पार्किंग सेंसर, कप होल्डर, 6 एयरबैग, लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, ESP, और ABS भी दिए गए हैं।
डिजाइन
Kia Carens Clavis EV का लुक काफी मॉडर्न और आधुनिक है। इसमें एल-शेप डीआरएल, आइस क्यूब एलईडी हेडलाइट्स, स्कल्प्टेड बंपर और कनेक्टेड लाइट बार जैसे आधुनिक डिज़ाइन शामिल हैं। इसका फ्रंट ग्रिल-लेस डिजाइन के साथ आता है। पीछे की तरफ कनेक्टेड LED टेल लाइट है। इसमें 16 और 17 इंच के एयरो डिजाइन अलॉय व्हील्स गाड़ी की स्टाइल को और बढ़ाते हैं।
कलर और वेरिएंट
Kia Carens Clavis EV गाड़ी 4 वेरिएंट – HTK प्लस, HTX, HTX ER, और HTX प्लस ER और 6 रंगों – ग्लेशियर व्हाइट पर्ल, ग्रेविटी ग्रे, ऑरोरा ब्लैक पर्ल, प्यूटर ऑलिव, इंपीरियल ब्लू और आइवरी सिल्वर मैट में उपलब्ध है। क्लैविस के इन सभी कलरों में आइवरी सिल्वर पेंट स्कीम एक एक्सक्लूसिव कलर है।
कीमत
Kia Carens Clavis EV की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 17.99 लाख रुपये रखी गई है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 24.49 लाख रुपये तक जाती है। इसके 42kWh बैटरी प्लस वेरिएंट की कीमत 17.99 लाख, 42kWh HTX वेरिएंट की कीमत 20.49 लाख, 51.4kWh ER HTX वेरिएंट की कीमत 22.49 लाख और 51.4kWh ER HTX Plus वेरिएंट की कीमत 24.49 लाख है। किआ EV की बुकिंग 22 जुलाई 2025 से शुरू कर दी है।