भारत की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी Mahindra & Mahindra की गाड़िया पिछले कई सालों से ग्राहकों की पसंद बनी हुई है। महिंद्रा समय-समय पर नई गाड़ियां बाजार में लॉन्च करती आ रही है। साल 2025 में Mahindra चार नई SUVs लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने 2030 तक 23 नई गाड़ियों को बाजार में उतारने का रोडमैप तैयार किया है। महिंद्रा जल्द ही बाजार में Mahindra Bolero Neo Facelift 2025 लॉन्च करेगी। महिंद्रा की ये नई गाड़ी 15 अगस्त 2025 को लॉन्च हो सकतीं है जिसे 2025 के अंत तक खरीदा जा सकेगा।
इस SUV की कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं और कहा जा रहा है कि कंपनी की इस गाड़ी का नाम बदला भी जा सकता है। इस कार के नए मॉडल में कुछ नए फ़ीचर्स होंगे जो इसे पुरानी बोलेरो से अलग बनाएंगे। सामने आई कुछ तस्वीरों में इस कार का डिजाइन कुछ कुछ डिफेंडर की याद दिलाता है।
क्या होंगे गाड़ी के फीचर्स
Mahindra Bolero Neo Facelift 2025 में रिक्लाइनिंग सीट्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ, रियर एसी वेंट्स, रियर पार्किंग कैमरा, एलईडी लाइटिंग, प्रीमियम लेदर सीट्स, वेंटिलेटेड सीट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, लेवल-2 ADAS, प्रीमियम साउंड सिस्टम, बड़ी टचस्क्रीन आदि का विकल्प मिल सकता है। इस गाड़ी के 7-8 सीटर विकल्प होने की संभावना है।
इस गाड़ी में बेहतर सेफ्टी फीचर्स, और कुछ नए रंग देखने को मिल सकते है। बात इंजन की करे तो इसमें नया 1.5 लीटर, 3-सिलेंडर डीजल इंजन मिलने की उम्मीद है। इसके साथ ही 6-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प है। इसे BS6 फेज 2 उत्सर्जन के अनुसार अपडेट करने का भी अनुमान लगाया जा रहा है। इसके साथ ही गाड़ी के B4, B6 और B6(O) जैसे वेरिएंट में उपलब्ध होने की उम्मीद जताई जा रही है। गाड़ी में नया फ्रंट ग्रिल, हेडलैंप और बंपर में बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं। इसके साथ ही गाड़ी में 18-19 इंच के पहिये दिए जा सकते हैं।
क्या होगी गाड़ी की कीमत
इस गाड़ी की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत की बात करे तो इसकी कीमत 9.80 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप मॉडल की कीमत 14 लाख रुपये तक जाने की संभावना है। हालांकि महिंद्रा द्वारा अभी तक इस गाड़ी के बार में कोई औपचारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन जबसे इस गाड़ी के ट्रायल की तस्वीरें सामने आई है तबसे इस गाड़ी के फीचर्स और डिजाइन के बारे में अलग अलग अनुमान लगाए जा रहे है। अब इस गाड़ी के बारे में लगाए जा रहे अनुमान किस हद तक सही है ये पता करने के लिए 15 अगस्त तक का इंतेज़ार करना होगा।