Nexa की 10वीं सालगिराह पर लॉन्च हुई Maruti Suzuki Grand Vitara Phantom Blaq!
Maruti Suzuki ने लॉन्च की नई Grand Vitara Phantom Blaq। यह गाड़ी इस वेरिएंट में उपलब्ध पहली ऑल ब्लैक गाड़ी है।

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने Nexa डीलरशिप के देश में 10 साल पूरे होने के अवसर पर नई Grand Vitara Phantom Blaq एडिशन लॉन्च कर दी है। नई ग्रैंड वितारा फैंटम ब्लैक एडिशन ऑल ब्लैक कलर में आती है जो कि गाड़ी के किसी और वेरिएंट में उपलब्ध नहीं है। इस गाड़ी में डुअल टोन ब्लैक एडिशन में ब्लैक कलर के इंटीरियर, ब्लैक कलर एलॉय व्हील्स और ब्लैक कलर की ग्रील मिलती है।
यह भी पढ़ें : Tata की 10 लाख से कम कीमत वाली ये 3 नई दमदार SUV जल्द होगी लॉन्च
फीचर्स
Grand Vitara Phantom Blaq एडिशन में गोल्ड एशियाई पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले के साथ 9 इंच स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम और प्रीमियम प्लेरियम साउंड सिस्टम सिस्टम भी मिलता है। इसके साथ ही इस कार में 360 डिग्री कैमरा, हैड अप डिसप्ले (HUD), वायरलेस चार्जिंग डॉक और कार कनेक्ट के लिए सुजुकी कनेक्ट जैसे फीचर मिलते है।
सेफ्टी फीचर्स
Grand Vitara Phantom Blaq में सुरक्षा के लिहाज से 6 एयर बैग, ESP, EBD के साथ ABS मिलता है। इसके साथ ही इसमें हॉल होल्ड कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग सेंसर और रिमाइंडर के साथ 3 पॉट सीट बेल्ट जैसे अन्य कई सुरक्षा फीचर्स भी मिलते है।
इंजन और स्पीड
Grand Vitara Phantom Blaq में वही पुराना 1.5 लीटर की क्षमता वाला 3 सिलेंडर इंजन को 0.76kWh लिथियम बैटरी और फ्रंट माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलता है जो को 116 bhp की पॉवर और 141 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ही इसमें हाइब्रिड टेक्नोलॉजी की मिलती है जिसकी मदद से इसमे CVT ट्रांसमिशन दिया गया। यह गाड़ी लगभग 28 से 30 किलोमीटर तक का माइलेज ग्राहकों को देती है।
यह भी पढ़ें: लग्जरी, स्पेस और शानदार लुक्स वाली MG M9 Electric MPV भारत में हुई लॉन्च, जल्द शुरू होगी डिलीवरी
डिजाइन और इंटीरियर
Grand Vitara Phantom Blaq में मिलने वाला मैट ब्लैक पेंट फिनिश इसे काफी प्रीमियम और आक्रामक लुक देता है। इसके साथ ही इसमें लगाए गए 17 इंच के ब्लैक अलॉय व्हील्स इसे स्पोर्टी लुक प्रदान करते है। इसके बॉडी पैनल के चारों तरफ मौजूद क्रोम की डिटेलिंग को भी ब्लैक टच के साथ पेश किया गया है। इस गाड़ी के इंटीरियर की बात के तो इंटीरियर में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलता। इसका केबिन पहले की तरह ही ऑल ब्लैक रखा गया है। हालांकि इसका इंटीरियर पहले से ही काफी प्रीमियम और स्टाइलिश था जिससे इंटिरियर न बदलने से गाड़ी की खूबसूरती पर कोई फरक नहीं पड़ता।
यह भी पढ़ें: अगर Fortuner से हटके कुछ लेने का है मन तो Toyota RAV4 Hybrid 2025 पर एक बार जरूर डाले नजर।
कीमत और बुकिंग
इस कार की बुकिंग ग्राहकों के लिए भारत के सभी नेक्सा शोरूम पर शुरू कर दी गई है। ग्रैंड वितारा का यह एडिशन Alpha + Strong Hybrid वेरिएंट पर बेस्ड है जिसकी कीमत का खुलासा अभी तक नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें: Kia Carens Clavis EV की बुकिंग हुई शुरू, जाने क्या है इस 7 सीटर ईवी कार की कीमत, रेंज और फीचर्स