ऑटोमोबाइल

अब इंतेज़ार हुआ खत्म भारत में लॉन्च हुई MG Cyberster EV Sports कार, केवल 3.2 सेकंड में पकड़ेगी 0 से 100 km/h की रफ्तार।

MG Cyberster EV Sports कार की भारत में धमाकेदार एंट्री, देगी BMW Z4 and Mercedes-Benz CLE Cabriolet जैसी गाड़ियों को जबरदस्त टक्कर। जल्द शुरू होगी कार की बुकिंग।

MG Motors ने भारत में अपनी नई MG Cyberster EV Sport कार को 25 जुलाई को लॉन्च कर दिया है। MG ने जनवरी में Auto Expo 2025 में MG Cyberster EV को पेश किया था। ग्राहक तबसे बेसब्री से MG की इस ईवी कार का इंतेज़ार कर रहे थे। MG ने अपनी इस नई कार के जरिए ईवी कार बाजार में तहलका मचा दिया है। MG की इस शानदार कार में जबरदस्त स्पीड, दमदार रेंज, लाजवाब डिजाइन और कई आधुनिक फीचर्स मिलते है। MG Cyberster कार की प्री बुकिंग मार्च 2025 से शुरू हो गई थी। इस कार की भारत में बिक्री 10 अगस्त से शुरू हो जाएगी।

परफॉर्मेंस और बैटरी

MG Cyberster EV में 77kWh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो फुल चार्ज में करीब 580 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। इस कार को 144kw के चार्जर से 20-80% तक चार्ज होने में लगभग 40 मिनट लगते हैं। इसमें ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो मिलकर 510hp की पावर और 725Nm का टॉर्क देती है। यह कार केवल 3.2 सेकंड में 0 से 100 km/h की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी बैटरी पर लाफ्टाइम और कार पर 3 साल की वारंटी मिलती है।

फीचर

MG Cyberster में ट्रिपल-डिस्प्ले इंटरफ़ेस वाला ड्राइवर-केंद्रित कॉकपिट, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, टच कंट्रोल्स और एम्बिएंट लाइटिंग जैसी फीचर इसे अंदर से काफी रॉयल बनाते हैं। यह कार BOSE साउंड सिस्टम, मल्टी ड्राइविंग मोड्स और वेंटिलेटेड सीट्स जैसे फीचर्स से लैस है। इसमें 10.2 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, PM 2.5 एयर फिल्टरेसन सिस्टम, डुअल जोन क्लामेट कंट्रोल, रिजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम जैसे कई फीचर्स दिए गए है।

सेफ्टी फीचर

MG Cyberster में 7 एयरबैग्स, ABS, EBD, ब्रेक असिस्ट, 3-पॉइंट सीट बेल्ट जैसे सभी जरूरी सेफ्टी फीचर्स मिलते है। कंपनी ने चालकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसे हाई-स्ट्रेंथ स्ट्रक्चर पर तैयार किया है ताकि हाई स्पीड पर भी गाड़ी स्टेबल रहे और कार चालकों को अच्छा अनुभव मिले।

डिजाइन

MG Cyberster EV अपने शानदार फीचर्स के साथ अंदर से जितनी आधुनिक लगती है उतनी ही बेहतरीन ये बाहर से भी लगती है। इसकी लंबाई 4,533 mm, चौड़ाई 1,912 mm, ऊंचाई 1,328 mm और व्हीलबेस 2,689 mm है। इसमें सामने की ओर DRLs के साथ स्लीक LED हेडलाइट्स शामिल हैं। नीचे स्लीक एयर इनटेक है। पीछे की तरफ तीर के शेप की टेल लाइट्स और स्प्लिट रियर डिफ्यूजर को शामिल किया गया है। इसमें 19 से 20 इंच तक के डायमंड-कट एलॉय व्हील मिलते हैं। इस कार के साथ सीजर (ऊपर की ओर खुलने वाले) दरवाजे, सॉफ्ट-टॉप रूफ, सिग्नेचर हेडलैंप, आकर्षक बोनट और एक्टिव एयरो एलिमेंट्स मिलते है जो इस कार को और भी आकर्षित बनाते है।

कलर

MG Cyberster को कंपनी ने चार डुअल टोन एक्सटीरियर कलर ऑप्शन में पेश किया है। इनमें ब्लैक रूफ के साथ न्यूक्लियर येलो, ब्लैक रूफ के साथ फ्लेयर रेड, रेड रूफ के साथ एंडीज ग्रे या रेड रूफ के साथ मॉडर्न बेज कलर ऑप्शन शामिल हैं।

कीमत

MG Cyberster EV Sports कार की भारत में एक्स-शोरूम कीमत ₹75 लाख से शुरू होती है। हालांकि लॉन्च से पहले जिन्होंने इसे प्री बुक कर रखा है उन्हें इस पर करीब 2.5 लाख रुपये का फायदा मिलता है। इस कार की भारत में बिक्री 10 अगस्त से शुरू होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button