Realme जल्द ही भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन लेकर आ रहा है। कंपनी भारत में अपनी Realme 15 सीरीज लॉन्च करेगी। इस बात की घोषणा खुद कंपनी ने की। कंपनी ने एक टीजर इमेज शेयर की है, जिसमें Realme 15 सीरीज का फर्स्ट लुक देखने को मिला है। Realme की ये सीरीज भारत में में 24 जुलाई को शाम 7 बजे लॉन्च की जाएगी।
Realme ने अपने इस स्मार्टफोन्स का ब्रांड एम्बेसडर एक्टर विक्की कौशल को बनाया है। इस सीरीज में कंपनी द्वारा दो नए फोन Realme 15 और Realme 15 Pro लॉन्च होंगे। यह सीरीज कंपनी की Realme 14 सीरीज की जगह लेगी। Realme की सीरीज के स्मार्टफोन्स में नए AI फीचर्स, बेहतर कैमरा क्वालिटी और नया डिजाइन देखने को मिलेगा। यह फोन Flipkart और Realme की वेबसाइट पर ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगे।
क्या होंगे फोन के फीचर्स
इस बार कंपनी द्वारा Realme 15 सीरीज में एक नया और खास फीचर दिया जा रहा है। खबरों के अनुसार Pro मॉडल में कंपनी फ्लैगशिप फीचर्स को शामिल कर सकती है। इस सीरीज के दोनों फोन्स को AI Party Phone के रूप में पेश किया जा रहा है, जिसमें Next AI और नई डिजाइन देखने को मिलेगी। Realme की इस सीरीज के फोन में AI फीचर ‘AI Edit Genie’ मिलेगा, जिससे वॉयस कमांड के माध्यम से फोटोज को एडिट किया जा सकेगा। यह फीचर फोटो एडिटिंग को आसान और प्रोफेशनल बना देगा।
Realme 15 सीरीज की अन्य जानकारियों की बात करे तो कंपनी का कहना है कि इस फोन में Qualcomm Snapdragon चिपसेट्स दिए जाएंगे। Realme 15 Pro के डिजाइन की करे तो फोन में सेंटर पंच-होल सेल्फी कैमरा और फ्लैट एज डिजाइन है। फोन में 50MP कैमरा, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और दमदार परफॉर्मेंस के लिए बड़ी रैम और स्टोरेज दी जाएगी। फोन के बैक पैनल पर ड्यूल फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। इसके अतिरिक्त, कैमरा मॉड्यूल के चारों ओर RGB लाइट को रखा गया है। Realme 15 Pro के चार वेरिएंट होंगे 8GB/128GB, 8GB/256GB, 12GB/256GB और 12GB/512GB, इसकी कीमत लगभग ₹25,000 हो सकती है।
किन कलर्स में मिलेगा फोन
15 Pro 5G फोन में Flowing Silver, Silk Purple, Velvet Green कलर में देखने को मिलेंगे। वहीं, Realme 15 5G मे Flowing Silver, Silk Pink, Velvet Green कलर देखने को मिलेंगे।
फिलहाल इस सीरीज से संबंधित ज्यादा जानकारी कंपनी ने साझा नहीं की है, लेकिन जल्द ही कंपनी इसके अन्य फीचर्स की जानकारी भी ग्राहकों के साथ साझा करेगी।