ऑटोमोबाइल

रेट्रो लुक और माडर्न टेक्नोलॉजी वाली Triumph Thruxton 400 कैफे रेसर बाइक भारत में हुई लॉन्च!

Triumph की नई Triumph Thruxton 400 बाइक भारत में हुई लॉन्च। शानदार लुक्स के साथ मिलेंगी दमदार पावर। जल्द शुरू होगी बिक्री।

Triumph एक प्रसिद्ध कंपनी है, जिसकी गाड़ियों को भारत के काफी पसंद किया जाता है और अब ट्रायंफ ने भारतीय ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए अपनी Triumph Thruxton 400 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसे बजाज- ट्रायंफ पार्टनरशिप के तहत तैयार किया गया है। यह कंपनी की 400cc प्लेटफॉर्म पर बनी पहली कैफे रेसर बाइक है। भारत में इस बाइक की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत 2.74 लाख रूपये रखी गई है। इस बाइक को स्पोर्टी लुक और रेट्रो डिजाइन के साथ बाजार में पेश किया गया हैं। आईए विस्तार से जानते है Triumph Thruxton 400 की कीमत और फीचर्स के बारे में।

इंजन और परफॉर्मेंस

Triumph Thruxton 400 बाइक में 398cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। इस इंजन के साथ बाइक 42hp की पावर और 9000rpm जनरेट करती है। इसके साथ ही यह 37Nm का टॉर्क भी जनरेट करती है। बाइक में स्लीपर क्लच और 6-स्पीड गियरबॉक्स भी दिया गया है जिससे गियर शिफ्टिंग आसान और स्मूद होती है।

यह भी पढ़ें: नए रंगों और नए फीचर्स के साथ Yamaha MT-15 V2.0 का 2025 वर्जन हुआ लॉन्च।

सस्पेंशन और ब्रेकिंग

Triumph Thruxton 400 के फ्रंट में USD टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। इस बाइक में ब्रेकिंग के लिए फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक्स हैं, जो डुअल-चैनल ABS के साथ आते हैं। इसके साथ ही इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसका व्हीलबेस 1376mm है और सस्पेंशन 140mm का है, जो Speed 400 से 10mm छोटा है। इसके साथ ही इसमें 158mm का ग्राउंड क्लियरेंस मिलेगा, जो Speed 400 से 7mm कम है। इस बाइक का कुल वजन 183kg है।

यह भी पढ़ें: 2026 Kawasaki Versys 650 हुई लॉन्च, लंबे सफर में राइडर्स को देगी आराम!

लुक्स और डिजाइन

Thruxton 400 का स्टाइल अपने सेगमेंट की अन्य बाइक्स से काफी अलग है। इस बाइक को एक कैफे रेसर जैसा लुक देने का प्रयास किया गया है। इसमें क्लिप-ऑन हैंडलबार लगाए गए हैं। इसके साथ एक छोटी विंडस्क्रीन और हैंडलबार पर बार-एंड मिरर भी दिए गए हैं। इसमें फ्रंट में टियरड्रॉप फ्यूल टैंक दिया है जिसपर सेमी फेयरिंग मिलती है। इसके साथ गोल हेडलाइट दी गई है जिसमें एलईडी डीआरएल का इस्तेमाल हुआ है और रिशेप्ड साइड पैनल मिलते है जिसकी वजह से इसका रेट्रो डिजाइन और उभरकर आता है। इसके पिछले हिस्से में नई टेल लाइट के साथ स्लिमर फेडर भी दिया गया है। इसके साथ ही पीछे की सीट की जगह रियर सीट काउल का विकल्प भी दिया गया है।

यह भी पढ़ें: TVS NTorq 125 का नया Super Soldier एडिशन हुआ लॉन्च, जल्द होगा कंपनी के सभी डीलरशिप पर उपलब्ध!

कलर और कीमत

Triumph Thruxton 400 की भारत में शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत 2,74,137 रूपये रखी गई है। इसे चार ड्यूल-टोन रंगों मे भारत में पेश किया गया है। इसके यह रंग है Metallic White/Storm Grey, Phantom Black/Aluminium Silver, Lava Red Gloss/Aluminium Silver, और Metallic Racing Yellow/Aluminium Silver।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button