Elon Musk की कंपनी Tesla ने आधिकारिक तौर पर भारत में प्रवेश कर लिया है। टेस्ला ने 15 जुलाई को अपना पहला शोरूम भारत में खोल दिया है। टेस्ला का ये शोरूम मुंबई स्थित BKC इलाके में खोला गया। इस शोरूम का उद्घाटन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किया। इस दौरान टेस्ला ने अपनी Model Y SUV लॉन्च की। कंपनी भारत में डीलरशिप मॉडल नहीं अपनाएगी, बल्कि अपने इंटरनेशनल फॉर्मूले के अनुसार सीधी कंपनी-ऑपरेटेड बिक्री करेगी।
टेस्ला ने दावा किया है कि उसकी ये कार एक बार चार्ज करने पर 622 किलोमीटर तक चलाई जा सकती है। कार में सेफ्टी के लिए 8 एयरबैग के साथ लेवल-2 ADAS जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस इलेक्ट्रिक कार को भारत में दो वैरिएंट- Model Y Long Range(RWD) और Model Y Rear-Wheel Drive (RWD) में पेश किया गया है। इसके RWD वैरिएंट की कीमत 60 लाख रुपए है जबकी लॉन्ग रेंज वैरिएंट की कीमत 68 लाख रुपए है।
Tesla Model Y फीचर्स
इस गाड़ी में अपडेटेड व्हील्स, टायर्स और ब्रेक्स + स्मूथ राइड के लिए रिट्यून्ड सस्पेंशन , सिंगल क्रॉस-कार लैंप दुनिया की पहली इनडायरेक्ट रिफ्लेक्टिव टेललाइट। इसके साथ 15.4-इंच इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, 8-इंच रियर स्क्रीन, डुअल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 19-इंच क्रॉसफ्लो व्हील्स, फिक्स्ड ग्लास रूफ और पावर रियर लिफ्टगेट जैसे फीचर्स दिए जा रहे हैं। इसके साथ ही रिफाइंड मटेरियल्स और वेंटिलेटेड फर्स्ट-रो, पावर फोल्डिंग सेकंड-रो सीट्स,पीछे 8 इंच की ब्लूटूथ-कंपैटिबल,इनविजिबल स्पीकर्स मिलते है। ये गाड़ी 7 कलर ऑप्शन और 2 इंटीरियर ट्रिम्स के साथ मिलती है।
कंपनी ने कार की बुकिंग शुरू कर दी है। इन गाड़ियों को ग्राहक 22 हजार रुपए की टोकन मनी देकर बुक कर सकते हैं। कंपनी गाड़ियों की डिलीवरी अक्टूबर से शुरू करेगी।
फडणवीस ने किया उद्घाटन
टेस्ला के शोरूम के उद्घाटन में प्रधानमंत्री मोदी और एलन मस्क के होने की संभावना जताई जा रही थी लेकिन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस इस शोरूम का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ये हमारे लिए खुशी की बात है कि टेस्ला भारत में अपना पहला शोरूम मुंबई में लॉन्च कर रही है। हम चाहते हैं कि अनुसंधान, विकास और विनिर्माण भारत में ही हो। मुझे यकीन है कि टेस्ला उचित समय पर इस बारे में विचार करेगी,अपनी इस यात्रा में महाराष्ट्र को एक भागीदार मानें। टेस्ला ने सही शहर और सही राज्य में आ गई है।