जापानी कार कंपनी Toyota की ओर से अंतरराष्ट्रीय बाजार में Toyota RAV4 कार को लॉन्च किया गया है। यह एक कॉम्पैक्ट SUV है। इसे पहली बार 1994 में लॉन्च किया गया था। अब इसके छठे संस्करण को जापान मे मई 2025 में लॉन्च किया गया। टोयोटा की ये कार अपने आधुनिक डिजाइन, बहुमुखी प्रतिभा और आरामदायक सवारी के लिए जानी जाती है। टोयोटा RAV 4 एक ऐसी कार है जिसमें पेट्रोल, हाइब्रिड और प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन जैसे विकल्प उपलब्ध हैं। इसके साथ ही इसमें कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए है। इस SUV को GR Sport संस्करण में भी पेश किया गया है। इसमें कई ऐसे अपडेट दिए गए हैं जिससे ये नई एसयूवी ज्यादा स्पोर्टी और आकर्षक लगे। इसके अलावा इसमें कोर, स्पोर्ट, रग्ड के साथ वुडलैंड ट्रिम के विकल्प भी दिए गए हैं।
क्या है RAV 4 के फीचर्स
टोयोटा RAV 4 में 2.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल प्लग इन, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर का हाइब्रिड विकल्प मिल जाता है। हाइब्रिड इंजन में 227 हॉर्स पावर और 230 पीएस की पावर मिलती है। प्लग इन हाइब्रिड तकनीक के साथ एसयूवी को 321 हॉर्स पावर और 325 पीएस की पावर मिलती है। इसके साथ eCVT ट्रांसमिशन भी इसमें दिया गया है। प्लग इन वेरिएंट के साथ ही यह एसयूवी 5.8 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड हासिल कर सकती है। इसमें 22 किलोवाट आवर की बैटरी दी गई है जो 50 किलोवाट चार्जर से 30 मिनट में 10 से 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है। इसमें लगभग 580 लीटरबूट स्पेस, 18 इंच अलॉय व्हील्स, ऑटोमेटेड इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन डिपार्चर अलर्ट,मल्टी-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, ड्राइविंग मोड, 6 एयरबैग, पार्किंग कैमरा, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और टोयोटा सेफ्टी सेंस 2.0 जैसे फीचर्स शामिल हैं। यह विभिन्न प्रकार की सुरक्षा, सुविधा और आकर्षक इंटीरियर और कलर्स के साथ आती है।
कलर और कीमत
Toyota RAV 4 बेहतरीन कलर्स में मिल जाती है जिसमें आर्मी ग्रीन, ब्लूप्रिंट, कैवेलरी ब्लू, आइस कैप, मैग्नेटिक ग्रे मेटैलिक, मिडनाइट ब्लैक मेटैलिक, रूबी फ्लेयर पर्ल, और सिल्वर स्काई कलर शामिल है। इसके साथ ही इसकी कीमत की बात करे तो ये 2,856,000 JPY( जापानी येन) से शुरू होती है, और कुछ विशिष्ट मॉडलों के लिए 3,730,000 JPY तक जा सकती है। भारतीय रूपये में इसकी कीमत लगभग लाख 35 से 38 लाख के बीच होती है।
कब होगी बिक्री शुरू
टोयोटा की ओर से अभी इस एसयूवी को सिर्फ लॉन्च किया गया है। इसके जापान के साथ अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोप के कुछ देशों में लॉन्च किया गया है। अगले कुछ महीनों में कंपनी की ओर से इस एसयूवी की औपचारिक तौर पर अंतराष्ट्रीय बाजारों में बिक्री शुरू कर दी जाएगी और अन्य देशों में भी इसे जल्द ही पेश किया जा सकता है।
क्या भारत में आयेगी टोयोटा RAV 4
छठी पीढ़ी की टोयोटा RAV4 के भारत आने की उम्मीद अभी थोड़ी कम है लेकिन इस SUV को 2021 में हमारी सड़कों पर परीक्षण के दौरान भी देखा गया था । टोयोटा RAV 4 को भारत में आयात करके बेचा जा सकता है, लेकिन आयात करके बेचने पर इसकी कीमत ज्यादा हो सकती है। टोयोटा ने अभी तक भारत में RAV 4 के लॉन्च के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।तब तक सिर्फ उम्मीद की जा सकती है कि टोयोटा भारतीय बाजार में ऐसे उत्पादों को भी पेश करे जिनको ग्लोबल स्तर पर ऑफर किया जाता है। अगर ये गाड़ी भारत में लॉन्च होती है तो ये XUV 700, Fortuner और Harrier जैसी गाड़ियों को जबर्दस्त टक्कर दे सकती है।