लग्जरी, स्पेस और शानदार लुक्स वाली MG M9 Electric MPV भारत में हुई लॉन्च, जल्द शुरू होगी डिलीवरी

ब्रिटिश ऑटोमोटिव कंपनी MG ने अपनी M9 Electric MPV भारत में लॉन्च कर दी है। यह एमपीवी भारत में एमजी सेलेक्ट प्रीमियम रिटेल नेटवर्क के ज़रिए बेची जाएगी। यह भारत में उपलब्ध पहली इलेक्ट्रिक एमपीवी है। MG M9 खास तौर पर उन लोगों को ध्यान में रखकर बनाई गई है जो इलेक्ट्रिक गाड़ियों में भी लग्ज़री चाहते हैं। इसमें प्रीमियम डिजाइन, बड़ा केबिन, एडवांस फीचर्स और 548 KM की रेंज मिलती है। MG की इलेक्ट्रिक MPV फीचर्स और साइज के मामले में Kia Carnival और Toyota Vellfire जैसी कारों को भी पीछे छोड़ देती है।
रेंज और बैटरी
M9 MPV में 90kWh निकेल मैंगनीज़ कोबाल्ट बैटरी है जो आगे लगे इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देती है। इसका आउटपुट 245hp और 350Nm है, जबकि दावा किया गया है कि इसकी रेंज 548 Km (MIDC) तक है। इस MPV में तीन ड्राइव मोड हैं – नॉर्मल, इको और स्पोर्ट। 11kW का AC चार्जर 8.5 घंटे में 5% से 100% तक पूरी तरह चार्ज कर सकता है। जबकि 160kW का DC फ़ास्ट चार्जर इसे सिर्फ़ 90 मिनट में चार्ज कर सकता है।
डिजाइन और इंटीरियर
MG M9 का डिज़ाइन काफी लग्जरियस है। ये कार तीन पंक्तियों और 7 सीटों के साथ आती है। इसमें आगे की तरफ़ DRL स्ट्रिप के साथ स्प्लिट हेडलाइट सेटअप है। बंपर पर विशिष्ट क्रोम लाइनिंग है। पीछे की ओर एलईडी टेल लाइट्स है। इसमें 19-इंच के अलॉय व्हील और कॉन्टिनेंटल कॉन्टिसील टायर हैं। इसके पिछले दरवाज़े स्लाइडिंग हैं। केबिन के अंदर कॉग्नैक ब्राउन और ब्लैक कलर का प्रीमियम कॉम्बिनेशन मिलेगा। इसमें पीछे बैठे यात्रियों के लिए पावर्ड कैप्टन सीट्स दी गई हैं। MG M9 की लंबाई 5200 मिमी, चौड़ाई 2000 मिमी, ऊँचाई 1800 मिमी और व्हीलबेस 3200 मिमी के हैं। यह साइज के मामले में Kia Carnival और Toyota Vellfire से बड़ी है।
कलर
MG M 9 इलेक्ट्रॉनिक एमपीवी एक टॉप स्पेक वेरिएंट है। यह तीन रंगों में उपलब्ध है। मेटल ब्लैक, कंक्रीट ग्रे और पर्ल लस्टर व्हाइट।
फीचर
M9 में तीन-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम है। इसकी दूसरी पंक्ति में हीटिंग, कूलिंग और मसाज फंक्शन वाली ऑटोमैटिक सीटें हैं। इसके यात्री हैंडरेल पर लगे टचस्क्रीन पैनल के ज़रिए इसके अलग अलग फीचर्स को नियंत्रित किया जा सकता है। इसमें चामोइस रैप्ड ड्यूल पैनोरमिक सनरूफ भी है। इसमें 12.3-इंच इंफोटेनमेंट डिस्प्ले और एक 7 इंच ड्राइवर डिस्प्ले, 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, 13-स्पीकर JBL ऑडियो सिस्टम भी मौजूद है। इसके साथ ही इसमें फ्लोटिंग सेंटर कंसोल में कपहोल्डर, एक वायरलेस चार्जर और अंडर-आर्म स्टोरेज भी हैं।
सुरक्षा फीचर
M9 में 7 एयरबैग, ABS, ऑटो होल्ड के साथ ESP और TPMS जैसे फ़ीचर्स दिए गए हैं। इस इलेक्ट्रिक MPV में लेवल 2 ADAS सूट के साथ अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, इंटीग्रेटेड क्रूज़ असिस्ट, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम, व्हीकल-टू-लोड (V2L) और व्हीकल-टू-व्हीकल (V2V) लेन ड्राइविंग एड्स, स्पीड असिस्ट सिस्टम और 360-डिग्री सराउंड व्यू कैमरा जैसे सुरक्षा फ़ीचर्स शामिल हैं। इसे यूरोपीय और ऑस्ट्रेलियाई NCAP क्रैश टेस्ट में पाँच स्टार रेटिंग मिली है।
बुकिंग और कीमत
MG M9 की बुकिंग 51,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ की जा सकती है। एमजी की दूसरी इलेक्ट्रिक कार की तरह M9 के साथ बैटरी सब्सक्रिप्शन प्लान उपलब्ध नहीं है। इसकी डिलीवरी 10 अगस्त 2025 से शुरू होगी। यह कार भारत में एमजी सेलेक्ट के 14 एक्सपीरियंस सेंटर और 13 शहरों में उपलब्ध है। इसकी शुरुआती कीमत 69.90 लाख रूपये है।