हो जाइए तैयार अगले हफ्ते आ रहे ये 10 नए IPO, मिलेगा कमाई का शानदार मौका।
Ipo में पैसा लगाने वाले के लिए बड़ी खबर। इस हफ्ते शेयर बाजार में आयेंगे ये 10 नए IPO मिलेगा कमाई का शानदार मौका।

अगस्त का पहला हफ्ता निवेशकों के लिए बेहद अच्छा साबित होने वाला है। इस हफ्ते में आईपीओ (इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग) बाजार में जबरदस्त हलचल देखने को मिलेगी। आने वाली 4 अगस्त को कुल 10 आईपीओ खुलने वाले है। इनमें 2 मेनबोर्ड आईपीओ हैं, जबकि 8 एसएमई (SME) कम्पनियों के आईपीओ है। ऐसे में निवेशकों के पास एक शानदार मौका है जिससे वह अपनी सूझ बूझ और समझदारी से निवेश करके अच्छा रिटर्न पा सकते है।
कौनसे है मेनबोर्ड कंपनी के IPO
Knowledge Realty Trust IPO
नॉलेज रियल्टी ट्रस्ट आईपीओ 5 से 7 अगस्त 2025 तक बोली के लिए खुलेगा। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 95 से लेकर 100 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। इसमें एक लॉट में 150 शेयर होंगे। इस आईपीओ का साइज 4800 करोड़ रुपये है।
JSW Cement IPO
जेएसडब्ल्यू सीमेंट 7 अगस्त से 3,600 करोड़ रुपये का आईपीओ लॉन्च करेगी। 6 अगस्त को इंस्टिट्यूशनल एंकर बुकिंग खुलेगी और पब्लिक ऑफर 11 अगस्त तक। शेयर 14 अगस्त को BSE और NSE पर लिस्ट होंगे। आईपीओ के प्राइस बैंड की घोषणा अभी नहीं की गई है।
SME कंपनियों के IPO
Essex Marine IPO
एस्सेक्स मरीन आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 4 अगस्त को खुलेगा, जबकि 6 अगस्त तक निवेशक इसे बुक कर सकते हैं। इसका प्राइस बैंड 54 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। इस आईपीओ का अलॉटमेंट 7 अगस्त 2025 को होगा। इसकी कुल वैल्यू ₹23.01 करोड़ है। यह पूरा इश्यू फ्रेश इश्यू है, जिसमें कुल 42.62 लाख शेयर जारी किए जाएंगे।
Jyoti Global Plast Ltd IPO
ज्योति ग्लोबल प्लास्ट लिमिटेड आईपीओ का इश्यू डेट 4 अगस्त से 6 अगस्त 2025 है। इस आईपीओ के लिए प्राइसबैंड 62 से 66 रुपये प्रति शेयर है। इसमें एक लॉट में कम से कम ₹ 1,32,000 निवेश करने होंगे। इस आईपीओ का साइज ₹33.29 से ₹35.44 करोड़ है। इस आईपीओ में न्यूनतम लॉट साइज 2000 शेयर का है।
BLT Logistics Ltd IPO
बीएलटी लॉजिस्टिक्स लिमिटेड आईपीओ में भी आप कमाई के लिए हाथ आजमा सकते हैं। यह आईपीओ 4 से 6 अगस्त तक बोली के लिए खुलने जा रहा है। कंपनी ने इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 71 से 75 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का साइज 9.2 से लेकर 9.7 करोड़ रुपये है।
Bhadora Industries IPO
भदौरा इंडस्ट्रीज आईपीओ में 4 से 6 अगस्त तक बोली के लिए उपलब्ध होगा। इस आईपीओ का आकार 52.38 से लेकर 55.62 करोड़ रुपये है। इसमें कम से कम ₹1,23,600 रुपये का निवेश करना होगा। इस आईपीओ के एक लॉट में 1200 शेयर होंगे।
Parth Electricals & Engineering IPO
पार्थ इलेक्ट्रिकल्स एंड इंजीनियरिंग आईपीओ 4 से 6 अगस्त तक बोली के लिए खुलेगा। इसमें एक लॉट के लिए कम से कम ₹1,36,000 लगाने होंगे। कंपनी ने इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 160 से 170 रुपये प्रति शेयर तय किया है। एक लॉट में 800 शेयर होंगे। आईपीओ का साइज 46.8 से 49.72 करोड़ रुपये का होगा।
ANB Metal Cast IPO
एएनबी मेटल कास्ट आईपीओ 8 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा, जबकि 12 अगस्त तक इसकी बोली लगाई जा सकती है। यह इश्यू पूरी तरह से 32.00 लाख शेयरों का एक बुक बिल्ट इश्यू है। एएनबी मेटल कास्ट आईपीओ के लिए आवंटन बुधवार, 13 अगस्त, 2025 को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है।
Savaliya Foods Products IPO
सावलिया फैब्रिक्स प्रोडक्ट्स आईपीओ 7 अगस्त को खुलेगा, जबकि 11 अगस्त को बंद होगा। इसका प्राइस बैंड 114- 120 रुपये प्रति शेयर है। इस इश्यू में 26.03 लाख नए शेयर जारी किए जाएँगे, जिनका कुल मूल्य ₹31.23 करोड़ है, और 3.00 लाख शेयरों का ऑफर-फॉर-सेल शामिल है।
Aaradhya Disposal IPO
आराध्या डिस्पोजल आईपीओ भी 4 अगस्त से 6 अगस्त तक खुला रहेगा। इसकी प्राइस बैंड 110- 116 रुपये प्रति शेयर है। इस आईपीओ के आवेदन के लिए लॉट साइज़ 1,200 है। इसका आईपीओ ₹45.10 करोड़ का है। यह इश्यू पूरी तरह से 38.88 लाख शेयरों का एक नया इश्यू है।