MCap: 10 दिग्गज कंपनियों में से 7 का मार्केट कैप 1.35 करोड़ रूपये घटा। निवेशकों में असमंजस।
टैरिफ वॉर से शेयर बाजार में आई कमजोरी। देश की टॉप-10 कंपनियों में से 7 की MCap में कुल ₹1.35 लाख करोड़ की भारी गिरावट की गई दर्ज।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की टैरिफ वॉर का असर भारतीय बाजार में देखने मिला। टैरिफ पैनिक को लेकर निवेशकों में असमंजस की स्थिति भी देखने को मिली। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। BSE सेंसेक्स 863.18 अंक या 1.05 प्रतिशत टूट गया। टैरिफ वॉर का असर शेयर बाजार के साथ देश की टॉप कंपनियों के Mcap (बाजार पूंजीकरण) पर भी देखने को मिला। देश की टॉप-10 मूल्यवान कंपनियों में से 7 कम्पनियों की MCap में कुल 1,35,349.93 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गई। शेयर बाजार में आये इस उतार चढ़ाव से सबसे ज्यादा नुकसान TCS और Bharti Airtel जैसी बड़ी कंपनियां को झेलना पड़ा। वहीं कुछ ऐसी कंपनियां भी हैं जिनके मार्केट कैप में काफी उछाल देखने को मिला।
किन कंपनियों को कितना नुकसान हुआ?
बीते हफ्ते शेयर बाजार में कारोबार के दौरान टॉप 10 में से 7 बड़ी कंपनियों को भारी नुकसान झेलना पड़ा। इन सभी कम्पनियों में सबसे ज्यादा नुकसान टाटा ग्रुप की आइटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को झेलना पड़ा। कंपनी का मार्केट कैप 47,487 करोड़ रुपए से घटकर 10.87 लाख करोड़ रुपए रह गया है। वही भारती एयरटेल (Bharti Airtel) का Mcap ₹29,936.06 करोड़ घटकर ₹10,74,903.87 करोड़ पर आ गया।बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) की वैल्यू ₹22,806.44 करोड़ घटकर ₹5,44,962.09 करोड़ रही।इंफोसिस (Infosys) का Mcap ₹18,694.23 करोड़ घटकर ₹6,10,927.33 करोड़ हो गया।स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की वैल्यू ₹11,584.43 करोड़ घटकर ₹7,32,864.88 करोड़ पर पहुंच गई।आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) का Mcap ₹3,608 करोड़ घटकर ₹10,50,215.14 करोड़ रहा।एलआईसी (LIC) की वैल्यू ₹1,233.37 करोड़ घटकर ₹5,59,509.30 करोड़ रही। इस सभी सात कंपनियों के संयुक्त मार्केट कैप में ₹1,35,349.93 करोड़ की कमी आई जो कि काफी ज्यादा है।
इन 3 कंपनियों को हुआ सबसे ज्यादा मुनाफा
अगर बीते हफ़्ते सबसे ज्यादा मुनाफे में रहने वाली कंपनियों की बात करें तों इनमें सबसे ऊपर हिंदुस्तान यूनीलिवर (HUL), एचडीएफसी(HDFC) बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के नाम शामिल हैं। हिंदुस्तान यूनीलिवर के मार्केट कैप में 32013 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ और यह 5.99 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया। वहीं, एचडीएफसी बैंक की वैल्यूएशन 5947 करोड़ रुपए बढ़कर 15.44 लाख करोड़ रुपए पहुंच गई। इसके अलावा, रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप में 2030 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई और यह 18.86 लाख करोड़ रुपए के साथ देश की सबसे बड़ी कंपनी बनी हुई है।