व्यापार

अब नहीं करना होगा और इंतेज़ार NSDL IPO की तारीख आई सामने!

NSDL यानी नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड का IPO जल्द ही खुलने जा रहा है। NSDL भारत में डीमैट अकाउंट और सिक्योरिटीज के डिजिटल लेनदेन में अग्रणी कंपनी है, जिसने 1996 में डिपॉजिटरी एक्ट लागू होने के बाद से काम करना शुरू किया था। लंबे समय से IPO निवेशकों को इसका इंतेज़ार था। इसमें कई बड़े शेयरधारक जैसे NSE, SBI, HDFC अपना अपना हिस्सा बेचेंगे। NSDL IPO 30 जुलाई से खुलेगा।

कब खुलेगा NSDL IPO

NSDL का 4011 करोड़ रुपये का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 30 जुलाई को खुलेगा। यह ऑफर 1 अगस्त तक खुला रहेगा, जबकि एंकर इन्वेस्टर्स के लिए बोली लगाने की प्रक्रिया 29 जुलाई को शुरू होगी। इस IPO का अलॉटमेंट सोमवार, 4 अगस्त 2025 को होने की उम्मीद है, वहीं इसकी लिस्टिंग 6 अगस्त 2025 को शुरू होने की संभावना है।

किसके लिए कितना हिस्सा है आरक्षित

कंपनी ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी के निवेशकों के लिए 50% हिस्सा आरक्षित किया है, जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के 15% भाग आरक्षित किया है। वहीं, पूरे आईपीओ का 35% भाग खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है। इसके अलावा, डिपॉजिटरी ने अपने कर्मचारियों के लिए 85,000 शेयर रिजर्व किए हैं। कर्मचारियों को ये शेयर 76 रुपये प्रति शेयर डिस्काउंट पर मिलेंगे।

कौन बेचेगा अपने शेयर

यह पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) पर आधारित है इसलिए NSDL को इस IPO से कोई फंड नहीं मिलेगा। इसमें NSDL के मौजूदा शेयरधारक 5.01 करोड़ के शेयर बेचेगा। IDBI बैंक अपने 2.22 करोड़ शेयर बेचेगा। वही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) अपने 1.80 करोड़ शेयर, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने 40 लाख शेयर, यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया (SUUTI) 34.15 लाख शेयर, HDFC बैंक अपने 20 लाख शेयर और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 5 लाख शेयरों को बेचेगा।

NSDL IPO लाने की क्या है वजह

दरअसल 2024-25 में NSDL का शुद्ध लाभ 24.57% बढ़कर 343 करोड़ रुपये हो गया जबकि कुल आय 12.41% बढ़कर 1,535 करोड़ रुपये रही । SEBI के मुताबिक, कोई भी संस्था डिपॉजिटरी कंपनी में 15 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी नहीं रख सकती लेकिन NSDL में IDBI बैंक की 26.1% और NSE की 24% की हिस्सेदारी इस सीमा से अधिक है जिस कारण उन्हें अपनी हिस्सेदारी कम करनी होगी। इस IPO के बाद NSDL, CDSL के बाद भारत की दूसरी सार्वजनिक डिपॉजिटरी कंपनी बन जाएगी।

क्या है GMP का हाल

NSDL IPO का GMP 160 रुपये है। यह GMP पिछले तीन दिनों से 165 रुपये तक पर बनी हुई है। वही अपर प्राइस बैंड 800 रुपये के लिहाज से करीब 21%प्रीमियम है। अगर ये इस ही तरह। बरकरार रहा तो कंपनी का स्‍टॉक 800 रुपये की IPO प्राइस की तुलना में 960 रुपये के आसपास लिस्‍ट होने की संभावना है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button