व्यापार

सबसे बड़ा IPO लाने की तैयारी में मुकेश अंबानी, जल्द आयेगा Jio का 52000 करोड़ रूपये का IPO

52200 करोड़ रूपये का अब तक का सबसे बड़ा IPO लाएंगे मुकेश अंबानी। Jio Infocomm जल्द होगी शेयर बाजार में लिस्ट।

शेयर बाजार के निवेशकों के लिए एक बेहद शानदार खबर आई है। उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) अपनी टेलिकॉम कंपनी Jio Infocomm को शेयर बाजार में लिस्ट कराने की योजना बना रही है। यह IPO 52,200 करोड़ रुपये (लगभग $6 बिलियन) का हो सकता है। यदि ऐसा होता है, तो यह आईपीओ भारतीय शेयर बाजार के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ बन जाएगा। लंबे समय से निवेशक इस आईपीओ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

SEBI से मांगी मंजूरी

सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के नियमों के तहत कंपनियों को कम से कम 25% हिस्सेदारी जनता को ऑफर करनी होती है। रिलायंस ने SEBI को बताया है कि भारतीय बाजार में इतने बड़े ऑफर को झेलने की क्षमता नहीं है इसलिए कंपनी 5% हिस्सेदारी बेचने के लिए छूट मांग रही है। रिलायंस ने SEBI के साथ इस सिलसिले में अनौपचारिक बातचीत शुरू की है ताकि जियो में सिर्फ 5% हिस्सेदारी बेचने की मंजूरी मिल सके। अगर जियो को ये स्वीकृति मिलती है तो यह आईपीओ Hyundai Motors के 28,000 करोड़ रुपये के आईपीओ का रिकॉर्ड तोड़ देगा और भारतीय शेयर बाजार के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ बन जाएगा।

मुकेश अंबानी ने किया था ऐलान

जियो साल 2016 में भारत में लॉन्च हुई थी और सस्ते डेटा प्लान्स के साथ भारत के टेलीकॉम मार्केट में बड़ा बदलाव लाई थी। भारत में जियो के पास 500 मिलियन (50 करोड़) से भी ज्यादा ग्राहक हैं। इसके ग्राहक लगातार बढ़ रहे है।जियो के आईपीओ का ऐलान साल 2019 में रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने किया था। उन्होंने कहा था कि आने वाले पांच वर्षों में रिलायंस जियो और रिलायंस रिटेल को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट करने का लक्ष्य रखा गया है।

कब तक आएगा IPO

जियो का आईपीओ साल 2025 में नहीं आएगा क्योंकि रिलाइंस अभी जियो की कमाई और ग्राहकों की संख्या बढ़ने का इंतेज़ार कर रही है जिससे उसके डिजिटल बिजनेस में मजबूती आ सके। रिलायंस जियो इन्फोकॉम का आईपीओ लगभग 52,200 करोड़ रुपये ($6 बिलियन) तक का हो सकता है। हालांकि इसका साइज और समय बाजार की स्थिति पर निर्भर करेगा। यह आईपीओ 2026 तक आ सकता है। अभी जियो की वैल्यू 100 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा मानी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button