व्यापार

सितंबर में भी जारी रहेगी IPO की धूम, पहले हफ्ते में खुलेंगे ये 8 IPO, निवेशकों को मिलेगा कमाई का शानदार मौका!

अगस्त के महीने में जहां कई कंपनियों ने पब्लिक इश्यू के जरिए निवेशकों को अपनी ओर खींचा, वही सितंबर का पहला कारोबारी हफ्ता भी शेयर बाजार निवेशकों के लिए काफी अच्छा साबित होने वाला है। इस कारोबारी हफ्ते में 8 कंपनियों के IPO (इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग्स) खुलने जा रहे हैं। इनमें 1 मेनबोर्ड इश्यू है जबकि 7 एसएमई सेगमेंट के है। आइए जान लेते है कौन- कौन सी कंपनियां इस हफ्ते अपने आईपीओ ला रही है।

यह भी पढ़ें: Reliance AGM में मुकेश अंबानी ने किया Jio IPO का ऐलान, इस दिन होगी लिस्टिंग!

Amanta Healthcare IPO

अमांता हेल्थकेयर आईपीओ 126 करोड़ रुपये का एक आगामी मेनबोर्ड इश्यू है। यह आईपीओ 1 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 3 सितंबर को बंद होगा।यह 1 करोड़ शेयरों का फ्रेश इश्यू है। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 120 रुपये से 126 रुपये प्रति शेयर होगा। आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट 4 सितंबर, 2025 को होने की उम्मीद है और जबकि इसकी लिस्टिंग 9 सितंबर को होने की संभावना है। यह आईपीओ ग्रे मार्केट में 25 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहा है।

Rachit Prints IPO

रचित प्रिंट्स एक प्रिंटिंग और पैकेजिंग कंपनी जो कि 1 सितंबर को अपना आईपीओ लेकर आ रही है। इसका आईपीओ में निवेशक 3 सितंबर तक बोली लगा सकेंगे। यह एक एसएमई सेगमेंट का आईपीओ है। इस आईपीओ के जरिए कंपनी 0.13 करोड़ रूपये के नए शेयर जारी करके 19.49 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसका प्राइस बैंड 140 रुपये से 149 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

Goel Construction IPO

गोयल कंस्ट्रक्शन का आईपीओ 2 सितंबर को खुलेगा और 4 सितंबर को बंद होगा। इस आईपीओ का इश्यू साइज 99.77 करोड़ रुपये का है। इस इश्यू में 80.81 करोड़ के नए शेयर और 18.96 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल शामिल है। इसका प्राइस बैंड 249 रुपये से 262 रुपये के प्रति शेयर रखा गया है।

 Austere Systems IPO

ऑस्टर सिस्टम्स का आईपीओ 3 सितंबर से 8 सितंबर तक खोला जायेगा। कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 52 रुपये से 55 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। इस आईपीओ के जरिए कंपनी 28.3 लाख के फ्रेश शेयर इश्यू करके 15.57 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है।

यह भी पढ़ें: सबसे बड़ा IPO लाने की तैयारी में मुकेश अंबानी, जल्द आयेगा Jio का 52000 करोड़ रूपये का IPO

Vigor Plast India IPO

विगोर प्लास्ट इंडिया 4 सितंबर को अपना आईपीओ लॉन्च करेगी जो कि 9 सितंबर को बंद होगा। इस आईपीओ के जरिए कंपनी 25.10 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। इस इश्यू में 20.24 करोड़ रुपये के नए शेयर और 4.86 करोड़ रुपये का ओएफएस शामिल है। इसमें प्राइस बैंड 77 रुपये से 81 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

Optivalue Tek Consulting IPO

ऑप्टिवेल्यू टेक कंसल्टिंग एक आईटी सर्विस और कंसल्टिंग फर्म है। यह कंपनी 2 सितंबर से 4 सिंतबर के बीच अपना आईपीओ लेकर आ रही है। इस आईपीओ के जरिए कंपनी 61.69 लाख शेयर जारी करके 51.82 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसका प्राइस बैंड 80 रुपये से 84 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। इस आईपीओ में रिटेल निवेशकों को कम से कम दो लॉट (3,200 शेयर) के लिए बोली लगानी होगी।

Sharvaya Metals IPO

शारव्या मेटल्स का आईपीओ 4 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा और यह 9 सितंबर को बंद होगा। इस इश्यू का आकार 58.80 करोड़ रुपये है, जिसमें 49 करोड़ रुपये का नया इश्यू और 9.80 करोड़ रुपये का ओएफएस शामिल है।

Vashishtha Luxury Fashion IPO

वशिष्ठ लग्जरी फैशन का आईपीओ 5 सितंबर को सब्सिप्शन के लिए खुलेगा और 10 सितंबर को बंद हो जाएगा। इसमें 1200 शेयरों का एक लॉट बनाया गया है। इसका प्राइस बैंड 109 रुपये से 111 रुपये तय किया गया है। यह कंपनी मार्केट से 8.87 करोड़ रुपये जुटाएगी। यह आईपीओ 15 सितंबर को लिस्ट हो सकता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button