बिग बॉस 16 के जरिए टेलीविजन की दुनिया में कदम रखने वाले तजाकिस्तानी सिंगर और इन्फ्लूएंसर अब्दु रोजिक को दुबई पुलिस ने हिरासत में ले लिया। अब्दू की मैनेजमेंट कंपनी एस-लाइन प्रोजेक्ट ने इस खबर की जानकारी दी और उनकी हिरासत की खबर की पुष्टि कि। हालांकि अब्दु को हिरासत में लेने का कारण अभी सामने नहीं आया है।
क्या है पूरी मामला
दरअसल शनिवार की शाम करीब 5 बजे अब्दु रोजिक मोंटेनेग्रो शहर से दुबई लौट रहे थे। तभी दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उन्हें दुबई पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया। कहा जा रहा है कि दुबई पुलिस ने अब्दु पर चोरी का इल्जाम लगाया है। अब्दु दुबई एक अवॉर्ड सेरेमनी में भी शामिल होने पहुंचे थे। फिलहाल अब्दु कि गिरफ्तारी को लेकर दुबई पुलिस द्वारा कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।
अब्दु कि मैनेजमेंट टीम का बयान आया सामने
अब्दु कि मैनेजमेंट टीम ने इस मामले पर बात करते हुए कहा कि पहली बात अब्दू को गिरफ्तार नहीं किया गया उन्हें बस पुलिस ने हिरासत में लिया था। अब्दू ने पुलिस को अपना बयान दिया है और उन्हें अब छोड़ा भी गया है। दूसरी बात, मीडिया में अब्दू की गिरफ्तारी की खबर झूठी है। हम इसके खिलाफ सभी तरह के कानूनी एक्शन लेंगे ताकि हम अब्दू की छवि को खराब होने से बचा सकें। साथ ही हम इसकी पूरी जानकारी भी बाद में देंगे ताकि भारत में लोगों को इस मामले के बारे में सब सच पता चले। टीम का कहना है कि उनके पास इस मुद्दे पर बात करने के लिए काफी कुछ है।
पहले भी हो चुकी है पूछताछ
अब्दु रोज़िक से 2024 में भारत में भी ED ने पूछताछ की थी। दरअसल अब्दु से ED ने ये पुछताछ एक हॉस्पिटैलिटी कंपनी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में की थी जिसमें अब्दु को आरोपी नहीं पाया गया था और सिर्फ पूछताछ करके ही उन्हें छोड़ दिया गया था।
अब्दु ने दी ये प्रतिक्रिया
हालांकि इस पूरे मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अब्दु ने सोशल मीडिया पर न्यूज में दिखाई जा रही उनकी गिरफ्तारी की खबरों को शेयर किया और लिखा ‘सच ये है’। इसके साथ ही वह दुबई में जिस अवार्ड शो का हिस्सा बनने आए थे उन्होंने उस अवॉर्ड शो से भी अपनी तस्वीरें शेयर की। अब इस पूरे मामले की सच्चाई क्या है ये तो अब्दु और अब्दु को मैनेजमेंट टीम ही सही से बता सकती है।