अमेजन की चर्चित वेब सीरीज ‘पंचायत’ ओटीटी प्लेटफार्म पर छाई हुई है। हाल ही में पंचायत का चौथा सीजन भी रिलीज हुआ है। जो इन दिनों खूब चर्चा में बना हुए है। इस वेब सीरीज में नजर आए सभी कलाकारों को दर्शकों का बहुत प्यार भी मिला है। वही वेब सीरीज के एक कलाकार से जुड़ी हुई एक खबर सामने आई जिससे उनके फैंस काफी चिंतित है।
दामाद जी को आया हार्ट अटैक
दरअसल पंचायत में नजर आए 34 वर्षीय एक्टर आसिफ खान जिन्हें ‘पंचायत’ में फुलेरा गांव के दामाद ‘गनेश’ के किरदार के लिए पहचाना जाता है, उन्हें हाल ही में हार्ट अटैक आया। आसिफ को दो दिन पहले हार्ट अटैक आया था जिसके बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। वह खतरे से बाहर हैं और फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है। इस बात की जानकारी आसिफ ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए दी।
उन्होंने लिखा
”36 घंटे ये सब देखने के बाद मुझे एहसास हुआ, जिंदगी बहुत छोटी है, एक भी दिन को हल्के में मत लीजिए, सब कुछ एक पल में बदल सकता है, आपके पास जितना भी है और जो कुछ भी आप हैं उसके लिए हमेशा आभारी रहें, याद रखें कि आपके लिए कौन महत्वपूर्ण है और हमेशा उनकी कद्र करें, जिंदगी एक तोहफा है और हमें इसके लिए धन्य रहना चाहिए”।
”मुझे स्वास्थ्य समस्या होने के चलते अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है। यह खुशी की बात है कि मेरी हालत में सुधार हो रहा है। धीरे-धीरे मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। मैं बहुत जल्दी वापस आऊंगा। तब तक मुझे अपनी दुआओं और खयालों में रखने के लिए धन्यवाद।”
आसिफ को हार्ट अटैक आने की खबर सुनकर उनके फैंस और साथी कलाकार काफी दुखी है और उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे है।
पंचायत के अलावा यहां भी आए नजर
आसिफ ने पंचायत के अलावा ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’, ‘परी’, ‘पगलैट’, ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’, ‘काकूदा’, ‘द भूतनी’, ‘मिर्जापुर’ ‘जमतारा’, ‘पाताल लोक’ और ‘देहाती लड़के’ जैसे वेब सीरीज़ और फिल्मों में एक्टिंग करते दिखाई दिए है।