मनोरंजन

इस बॉलीवुड एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं Youtuber Ashish Chachlani? वायरल तस्वीर से मचा बवाल

सोशल मीडिया की दुनिया में इन दिनों एक तस्वीर ने खासा तहलका मचाया हुआ है। मशहूर Youtuber Ashish Chachlani ने बॉलीवुड एक्ट्रेस एली अवराम के साथ अपनी एक रोमांटिक फोटो पोस्ट की है, जिसने फैंस के बीच हलचल पैदा कर दी है। इंस्टाग्राम पर 12 जुलाई को साझा की गई इस तस्वीर में आशीष और एली एक दूसरे के बेहद करीब नजर आ रहे हैं, और एली के हाथों में एक खूबसूरत गुलदस्ता भी देखा जा सकता है।

Youtuber Ashish Chachlani

तस्वीर से ज्यादा चर्चा का विषय बना आशीष का कैप्शन, जिसमें उन्होंने सिर्फ एक शब्द लिखा — “आखिरकार“, साथ में एक लाल दिल की इमोजी भी डाली गई है। बस फिर क्या था, इस एक शब्द ने सोशल मीडिया पर तूफान खड़ा कर दिया। फैंस और सेलेब्रिटी फ्रेंड्स ने तुरंत बधाइयों की बौछार कर दी और कयास लगाने शुरू कर दिए कि शायद आशीष और एली अब रिलेशनशिप में हैं।

मुनव्वर फारूकी का मजेदार रिएक्शन

पोस्ट पर सबसे मजेदार कमेंट कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी का आया। उन्होंने लिखा, “फिल्म के प्रीमियर में जाने के फायदे,” साथ ही दिल वाली इमोजी भी जोड़ी। मुनव्वर का ये कमेंट मजाकिया जरूर है, लेकिन फैंस को और कन्फ्यूज कर गया है कि कहीं ये दोनों वाकई किसी फिल्म का हिस्सा तो नहीं?

Ashish Comments

क्या ये Ashish Chachlani का नया प्रैंक है?

जहां कुछ लोग दोनों को बधाई दे रहे हैं, वहीं कई फॉलोअर्स को शक है कि यह पूरी पोस्ट एक प्रैंक भी हो सकता है। सोशल मीडिया पर लोगों ने अपने संदेह भी खुलकर जाहिर किए। मशहूर रेडियो जॉकी महवश अम्मद ने भी कमेंट किया, “मैं ‘आखिरकार’ के बाद की लाइन का इंतजार कर रही हूं।” साथ ही उन्होंने पंच मारने की इमोजी डालते हुए मजाक में लिखा कि अगर ये मजाक निकला तो “पंच मारूंगी।”

कई यूज़र्स ने लिखा,
कह दो ये झूठ है!
प्रैंक है न भाई?
अपना आशु शादी कर रहा है फाइनली!

अब सच क्या है?

फिलहाल, Ashish Chachlani और एली अवराम में से किसी ने भी इस पोस्ट को लेकर स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा है। दोनों की ओर से ना तो रिलेशनशिप की पुष्टि हुई है और ना ही इसे मजाक बताया गया है। इसलिए फैंस के बीच उत्सुकता और संशय दोनों बना हुआ है।

गौरतलब है कि आशीष चंचलानी भारत के सबसे लोकप्रिय यूट्यूबर्स में से एक हैं, जिनकी कॉमिक टाइमिंग और स्किट्स के करोड़ों चाहने वाले हैं। वहीं एली अवराम भी बॉलीवुड में अपनी खूबसूरती और परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं। दोनों की जोड़ी यदि सच में बनी है, तो फैंस के लिए यह बड़ी खबर हो सकती है।

ये भी पढे़ं : Maalik फिल्म हुई रिलीज, गैंगस्टर बने नजर आए राजकुमार राव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button