असित मोदी पहुंचे दिशा वकानी के घर, क्या 8 साल बाद होगी दयाबेन की शो में वापसी?
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में वापसी करेंगी दिशा वकानी। शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी के साथ वीडियो हुआ वायरल।

सब टीवी का शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा टेलीविजन के सबसे पसंदीदा शोज में से एक हैं। शो पिछले 17 साल से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है। यह शो आए दिन सुर्खियों में बना रहता है कभी अपनी टीआरपी को लेकर तो कभी विवादों को लेकर। इस शो को अलविदा कह चुकी कलाकार दिशा वकानी और शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी का हाल ही में एक वीडियो वायरल हुई है जिसमें यह दोनों साथ में रक्षाबंधन मनाते हुए नजर आ रहे है। शो में दिशा की वापसी की चर्चाओं के बीच शो के प्रोडूसर के साथ उनकी इस वीडियो ने उनकी शो में वापसी की अटकलों को एक बार फिर हवा दे दी है।
यह भी पढ़ें: रिलीज के पहले ही रजनीकांत की “कुली” पड़ी ऋतिक की “वॉर 2” पर भारी।
प्रोड्यूसर के साथ दिशा ने मनाया रक्षाबंधन
रक्षाबंधन के अवसर पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी अपनी बीवी के साथ शो में दयाबेन का किरदार निभा चुकी अभिनेत्री दिशा वकानी के घर पहुंचे और उनसे राखी बंधवाई। दिशा के साथ रक्षाबंधन मनाने का वीडियो खुद असित कुमार मोदी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए फैंस के साथ साझा करते हुए लिखा कुछ रिश्ते किस्मत बुनती है, खून का नहीं दिल का नाता होता है यह सिर्फ हमारी दया भाभी नहीं बल्कि मेरी बहन है। सालों से हंसी, यादें और अपनापन बांटते हुए ये रिश्ता स्क्रीन से कहीं आगे बढ़ चुका है। इस राखी पर वही अटूट भरोसा और वही गहरा अपनापन फिर से महसूस हुआ। यह बंधन हमेशा यू ही अपनी मिठास और मजबूती के साथ बना रहे। वीडियो में दिशा असित और उनकी बीवी को राखी बांधकर मिठाई खिलाती और आरती उतरती नजर आ रही है जिसके बाद असित और उनकी बीवी दिशा के पैर छूकर आशीर्वाद लेते नजर आ रहे।
यह भी पढ़ें: 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारो का ऐलान। शाहरुख खान को पहली बार मिला वेस्ट एक्टर का पुरस्कार।
क्या शो में वापसी करेंगी दयाबेन
दिशा वकानी ने साल 2018 में तारक मेहता का उल्टा चश्मा को अलविदा कह दिया था। इसके बाद कई बार खबरें आई कि दिशा जल्द शो में वापसी करेंगी लेकिन 8 साल बाद भी दिशा ने दयाबेन के रूप में वापसी नहीं की। इस दौरान वह किसी और शो या फिल्म में भी नजर नहीं आई। कई बार खबरें ये भी आई कि दिशा की जगह कोई और अभिनेत्री दयाबेन का किरदार निभाएगी लेकिन कोई और दिशा की जगह नहीं ले सकी। अब दिशा और असित के रक्षाबंधन साथ मनाने के बाद दिशा की शो में वापसी की अटकलें भी तेज हो गई है। फैंस इस वीडियो को देखकर काफी उत्साहित है और उम्मीद कर रहे है कि उनका कई सालों से दिशा को दयाबेन के रूप में दोबारा देखने का इंतेज़ार अब जल्द ही खत्म हो सकता है। हालांकि दिशा की दयाबेन के रूप में वापसी को लेकर असित ने कुछ नहीं कहा है न ही दिशा ने शो में वापसी को लेकर कोई बयान दिया है। अब देखना ये होगा कि क्या लंबे इंतेज़ार के बाद दिशा एक बार फिर अपने फैंस को दयाबेन के किरदार में नजर आती है या नहीं ।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 इस दिन होगा शुरू, शो के टीजर में नेता बने नजर आए सलमान खान।