मनोरंजन

‘क्योंकि सास भी कभी बहु थीं’ के नए प्रोमो आए सामने, दिखी नए और पुराने कलाकारों की झलक

निर्माता और निर्देशक एकता कपूर ने जबसे अपने टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के दूसरे सीजन की घोषणा की है उसी दिन से हर व्यक्ति इस शो के शुरू होने का इंतजार कर रहा है। कुछ दिनों पहले इस शो का एक प्रोमो सामने आया जिसमें स्मृति ईरानी एक बार फिर ‘तुलसी’ के किरदार में अपने फैंस को नजर आई थीं। 17 साल बाद फैंस दोबारा स्मृति को तुलसी के अंदाज में देख एक बार फिर उनके दीवाने हो गए। फैंस बेसब्री से शो के शुरू होने का इंतेज़ार कर रहे है। इसी बीच शो के कुछ नए प्रोमो सामने आए है।

ये शो 25 साल पहले स्टार प्लस पर आया था और 8 साल तक चला था। ये भारतीय टीवी इंडस्ट्री के इतिहास का पहला सबसे लंबा चलने वाला शो था। इस शो ने 2000 एपिसोड पूरे किए थे लेकिन इसके नए सीजन में सीमित एपिसोड ही रखे गए है। इस शो में कई नए और पुराने कलाकार साथ देखने को मिलेंगे।

क्या है शो के नए प्रोमो में खास

क्योंकि सास भी कभी बहु थी के दो नए प्रोमो मेकर्स ने रिलीज किए है। पहले प्रोमो में तुलसी शांति निकेतन में नजर आती है। इस प्रोमो में शो से जुड़े पुराने कलाकारों की तस्वीरें देखने को मिलती है और तुलसी शो की पुरानी कहानी से जुड़ी बातें करती है। आखिर में वो कहती है कि फिर आ रही है तुलसी आपके आंगन में खिलने। इस प्रोमो को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा बदलते वक्त में एक नए नजरिए के साथ लौट रही है तुलसी ! वही शो के बाकी प्रोमोज में इस शो से जुड़े हुए पुराने और नए कलाकारों की झलक देखने को मिलती हैं।

ये कलाकार आएंगे शो में नजर

क्योंकि सास भी कभी बहु थी के नए सीजन में स्मृति ईरानी, अमर उपाध्याय, हितेन तेजवानी,  गौरी प्रधान, शक्ति आनंद , कमलिका गुहा ठाकुरता, केतकी दवे, रितु चौधरी, रोहित सुचांती, शगुन शर्मा और अमन गांधी जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही खबर है कि शो से जुड़े और भी पुराने कलाकार जैसे मौनी रॉय, करिश्मा तन्ना और पुलकित सम्राट शो में कैमियो करते नजर आ सकते है।

कब शुरू होगा ये शो

क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ सीजन 2, 29 जुलाई से अपने पुराने समय यानी रात 10:30 बजे स्टार प्लस पर शुरू होगा। इसके अलावा इस शो को OTT प्लेटफॉर्म Jio Hotstar पर भी देखा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button