मनोरंजन

भारती सिंह ने जमकर की कपिल शर्मा की तारीफ, कपिल को बताया अपना आइकॉन!

लाफ्टर क्वीन भारती सिंह ने हाल ही में कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा के बारे में काफी सारी बातें बताई। भारती ने कपिल को अपना बड़ा भाई बताते हुए उनके और कपिल के रिश्ते पर बात की। भारती ने कपिल की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह सबसे बड़े कॉमेडियंस में से एक है लेकिन फिर भी वह सबकी दिल से मदद करते है। भारती कॉमेडी नाइट्स विद कपिल, द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज और कॉमेडी सर्कस जैसे शोज में कपिल के साथ काम कर चुकी है और कपिल से उनका एक अच्छा रिश्ता रहा है।

यह भी पढ़ें: एक बार फिर हुआ कपिल शर्मा के कैफे पर हमला, मुंबई में भी हमले की मिली धमकी

भारती के आइकॉन है कपिल

लाफ्टर क्वीन भारती सिंह हाल ही में मशहूर यूट्यूबर और होस्ट राज शमानी के एक पॉडकास्ट में नजर आई। इस पॉडकास्ट के दौरान भारती ने अपने जीवन से जुड़े कई तथ्यों पर बात की। इस दौरान जब पॉडकास्ट के होस्ट ने भारती से पूछा कि उनके जीवन में कपिल शर्मा का क्या रोल है तो भारती ने कहा कि उनका एक बहुत बड़ा रोल। कपिल मेरे रोल मॉडल और आइकॉन है। कई लोग कहते है कि कपिल ने ये कहा वो कहा, लेकिन मैने उनकी मेहनत देखी है। वो कभी किसी का बुरा नहीं सोचते। वह अकेले बैठते है। उन्हें किसी लेखक की कोई जरूर नहीं है। उन्हें बस टाइपिंग के लिए एक राइटर चाहिए।

यह भी पढ़ें: देशभक्ति और वीरता से भरपूर फिल्म “120 बहादुर” का ट्रेलर हुआ रिलीज

हौसला बढ़ाते है कपिल

भारती ने कहा कि मैं उन्हें बहुत मानती हूं और आज भी जब कभी मैं थोड़ा उदास महसूस करती हूं तो वो मुझे फोन करते हैं और मेरा हौसला बढ़ाते है। मेरा उनके घर बहुत आना-जाना है। वो मेरे लिए एक एनर्जी बढ़ाने वाले व्यक्ति रहे हैं। वो हमेशा मेरा मनोबल बढ़ाते हुए मुझसे यही कहते हैं कि ओए, तू शेर है। तू जो कर सकती है, वो कोई नहीं कर सकता।

यह भी पढ़ें:रिलीज के पहले ही रजनीकांत की “कुली” पड़ी ऋतिक की “वॉर 2” पर भारी।

सबको गाइड करते है कपिल

भारती ने कपिल की तारीफ करते हुए कहा कि जहां अक्सर एक ही फील्ड के लोग एक दूसरे को नीचा दिखाते है वहां कपिल बस सबको गाइड करते हैं। वो कभी किसी को नीचा नहीं दिखाते इतने बड़े कलाकार होने के बाद भी वो हमेशा दूसरों के बारे में सोचते है और उन्हें मौके देते हैं, चाहे कोई भी हो। वो असल जिंदगी में जमीन से जुड़े हुई एक सादा और सच्चे इंसान है।

स्टेज पर जाने के पहले नर्वस होते है कपिल

कपिल आज भी नर्वस हो जाते हैं, घबराहट होती है, पसीना आता है। अपने इतने शानदार करियर के बावजूद वह बहुत डाउन-टू-अर्थ हैं। स्टेज पर पता नहीं आपको वो कैसे दिखते हैं लेकिन मैंने उस बंदे को पर्सनली जाना है। बहुत ही जमीन से जुड़े हुए इंसान हैं, हर बात सुनते हैं, इतना सराहते हैं क्योंकि वो बंदा झूठा नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button