मनोरंजन

Bigg Boss 19 इस दिन होगा शुरू, शो के टीजर में नेता बने नजर आए सलमान खान।

Bigg Boss 19 का पहला टीजर आया सामने। टीजर में नेता बने नजर आए शो के होस्ट सलमान खान। इस दिन शुरू होगा शो का ये नया सीजन।

बिग बॉस 19 शुरू होने की खबरें काफी समय से आ रही है। पहले खबरें आई थी कि सलमान खान का यह विवादित रियलिटी शो जुलाई के आखिरी हफ्ते या अगस्त की शुरुआत में शुरू होगा। कई सारी अटकलों के बाद अब खुद शो के होस्ट सलमान खान ने बिग बॉस 19 के प्रीमियर की तारीख का ऐलान कर दिया है। गुरुवार 31 जुलाई को सलमान खान ने बिग बॉस 19 का टीजर शेयर करके शो के फैंस को चौंका दिया। अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर टीजर शेयर करते हुए सलमान ने लिखा “लौट आया हूं में लेके बिग बॉस का नया सीजन, इस बार चलेगी घरवालों की सरकार!” लंबे समय से फैंस इस शो के नए सीजन का इंतेज़ार कर रहे थे जिसके बाद अब शो का टीजर देखकर फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे है।

क्या है टीजर में खास

बिग बॉस 19 के टीजर में सलमान खान एक नेता के अंदाज में नजर आए। सलमान टीजर में कहते कि “दोस्तो और दुश्मनों हो जाओ तैयार क्योंकि इस बार घरवालों की सरकार” इससे अंदाजा लगाया जा रहे है कि क्या शो में इस बार कोई बड़ा नेता देखने मिलेगा या फिर शो की इस बार की थीम राजनीति से जुड़ी हुई होगी। फिलहाल शो के आने वाले सीजन से जुड़ी ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी है लेकिन जल्दी ही बिग बॉस 19 के और नए ट्रेलर सामने आने की उम्मीद जताई जा रही।

कब और कहा देखने मिलेगा बिग बॉस 19

बिग बॉस 19 जल्द ही शुरू होने वाला है। इस शो का पहला ट्रेलर सामने आया जिसमें बताया गया है कि शो 24 अगस्त से कलर्स टीवी और जियो हॉटस्टार पर देखने को मिलेगा। दर्शक इस शो को रात 9 बजे जियो हॉटस्टार पर और रात 10:30 बजे कलर्स टीवी पर देख सकेंगे।

कौन कौन होगा शो का हिस्सा

बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट्स को लेकर लगातार असमंजस बना हुआ है। अभी तक किसी कंटेस्टेंट का नाम कंफर्म तो नहीं हुआ है लेकिन खबरों में कुछ नामों की चर्चा जोरो पर है जो बिग बॉस 19 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ सकते है। इन नामों में टीवी की मशहूर अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी दहिया और टीवी अभिनेता धीरज धूपर का नाम सबसे ऊपर है। इसके अलावा जान खान, अपूर्वा मखीजा, डेजी शाह, लक्ष्य चौधरी, मीरा देवस्थले, अलीशा पंवार, रीम शेख, अमाल मालिक, मिस्टर फ़ैसू, कृष्णा श्रॉफ, मासूम शर्मा, डीनो जेम्स, ममता कुलकर्णी, जन्नत जुबेर, धन्नश्री वर्मा, गुरुचरण सिंह, हर्ष गुजराल, गौरव तनेजा जैसे कलाकार भी इस शो का हिस्सा हो सकते है। हालांकि इन सब में से कौन कौन बिग बॉस 19 में नजर आता है यह देखने दिलचस्प होगा।

क्या सलमान बीच में छोड़ेंगे बिग बॉस 19

पिछले कई सालों से सलमान बिग बॉस को होस्ट करते आ रहे है लेकिन खबरों की माने तो सलमान खान ने बिग बॉस के इस सीजन के लिए केवल 3 महीने का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है जबकि शो का ये सीजन पांच महीने तक चलेगा। ऐसे में अब सलमान ही 5 महीने तक शो के होस्ट बने रहते है या फिर 3 महीने बाद कोई और शो को होस्ट करता नजर आएगा ये देखना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button