बॉलीवुडमनोरंजन

बॉलीवुड के ‘किंग’ शाहरुख खान हुए घायल, इलाज के लिए हुए अमेरिका रवाना

किंग खान को 'किंग' की शूटिंग के दौरान लगी चोट। फैंस कर रहे उनके जल्दी ठीक होने की दुआ। ममता बैनर्जी ने भी शाहरुख के लिए किया ट्वीट।

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान से जुड़ी एक खबर सामने आई जिसने उनके फैंस को चिंता में डाल दिया। दरअसल शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग में व्यस्त है जो कि साल 2026 में रिलीज होगी। फिल्म की शूटिंग मुंबई के गोल्डन टोबैको स्टूडियो में चल रही है। फिल्म में कई एक्शन सीन होंगे। ऐसे में एक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान शाहरुख को चोट लगने की खबर सामने आई। इस चोट की वजह से शाहरुख को अमेरिका इलाज के लिए जाना पड़ा। हालांकि ये खबर पूरी तरह सच नहीं है।

क्या है पूरा मामला

शाहरूख अपनी आने वाली फिल्म किंग के लिए कई जबरदस्त एक्शन सीन्स शूट कर रहे है ऐसे में फिल्म के सेट से जानकारी आई है कि शाहरुख फिल्म में एक एक्शन सीन करते वक्त घायल हो गए हैं। हालांकि चोट कितनी और क्यों आई इसकी पूरी जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन इतना साफ है कि शाहरुख को कोई गंभीर चोट नहीं आई है। फिल्म में एक्शन सीन करते वक्त उनकी मांसपेशियों में खिंचाव हुआ। दरअसल पिछले कुछ सालों में शाहरुख को अपनी फिल्मों की शूटिंग के दौरान स्टंट करते हुए कई चोटें लगी है और इसी के लिए एहतियातन उन्हें समय-समय पर इलाज के लिए अमेरिका जाना पड़ता है। इसी वजह से वह फिलहाल अमेरिका गए है और डॉक्टरों ने शाहरुख को कम से कम एक महीने का पूरा ब्रेक लेने और आराम करने की सलाह दी है।

किंग की शूटिंग रुकी

शाहरुख के इलाज की वजह से फिल्म किंग की शूटिंग रोक दी गई है। फिल्म की शूटिंग के लिए कई अलग अलग लोकेशन तय की गई है जैसे सिटी, गोल्डन टोबैको , फिल्म सिटी और वाईआरएफ स्टूडियो जैसे लोकेशन। इस लोकेशन को जुलाई और अगस्त तक के लिए पहले से ही बुक कर लिया गया था लेकिन अब शाहरुख के पूरी तरह ठीक होने तक फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है। जिससे फिल्म को नुकसान हुआ है। अब फिल्म का अगला शेड्यूल सितंबर या अक्टूबर में शुरू होने की संभावना जताई जा रही है।

ममता बैनर्जी ने की शाहरूख के जल्दी ठीक होने की दुआ

शाहरुख के घायल होने की खबर सुनके पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी भी काफी दुखी हुई और उन्होंने भी शाहरुख के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई। उन्होंने X अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर लिखा कि ‘मेरे भाई शाहरुख खान को फिल्म की शूटिंग के दौरान मांसपेशियों में चोट लगने की खबर सुनकर काफी दुख हुआ। मैं उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करती हूं’। शाहरुख पश्चिम बंगाल के ब्रांड एम्बेसडर भी हैं और ममता बनर्जी से उनके संबंध काफी अच्छे है ऐसे में मुख्यमंत्री का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

किंग में शाहरुख के साथ नजर आएंगे कई स्टार्स

शाहरुख खान की फिल्म किंग में अभिषेक बच्चन, रानी मुखर्जी, दीपिका पादुकोण, अरशद वारसी, अभय वर्मा, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, राघव जुयाल, जयदीप अहलावत, सौरभ शुक्ला और सुहाना खान जैसे कलाकार भी देखने को मिलेंगे। इस फिल्म में शाहरुख पहली बार अपनी बेटी सुहाना के साथ नजर आएंगे। फिल्म अगले साल ईद पर या गांधी जयंती 2026 पर रिलीज हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button