बॉलीवुडमनोरंजन

शादी के 38 साल बाद गोविंदा और सुनीता का होगा तलाक? सुनीता ने कोर्ट में दी तलाक की अर्जी!

अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के बीच लंबे समय से अन बन की खबरे आ रही थी। सुनीता ने कुछ वक्त पहले अपने और गोविंदा के रिश्ते में सब कुछ सही न होने का भी जिक्र किया था। इसके बाद दोनों के तलाक और अलग रहने की खबरे भी सामने आई थी जिनको सुनीता ने अफवाह बताया था जबकि गोविंदा ने इन खबरों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी। अब खबर सामने आई है कि सुनीता ने बांद्रा फैमिली कोर्ट में गोविंदा से तलाक की अर्जी दाखिल की है जिसमें उन्होंने गोविंदा पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं।

यह भी पढ़ें: शादी के 7 साल बात साइना नेहवाल ने लिया पति पारुपल्ली कश्यप से तलाक

दिसंबर में दर्ज की तलाक की अर्जी गोविंदा को भेजा था समन

गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने दिसंबर 2024 में गोविंदा से अलग होने के लिए मुंबई स्थित बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक अर्जी दाखिल की थी। सुनीता ने हिंदू मैरिज एक्ट के तहत गोविंदा पर केस फाइल किया, जिसमें उन्होंने मानसिक क्रूरता, एडल्टरी और अलगान का हवाला दिया था। कोर्ट ने कई बार गोविंदा को समन भेजा था, लेकिन वह कोर्ट में पेश नहीं हुए जबकी सुनीता सभी सुनवाईयों में मौजूद रहीं। मई 2025 में अदालत ने गोविंदा को ‘शो कॉज़ नोटिस’ जारी किया था, तब जाकर स्थिति बन गई। इसके साथ ही कोर्ट ने जून 2025 से काउंसिल के जरिए दोनों में सुलह कराने की भी कोशिश की जिसमें सुनीता मौजूद थी लेकिन गोविंदा इस काउंसलिंग सेशन में मौजूद थे या नहीं यह अभी स्पष्ट नहीं है।

यह भी पढ़ें: भारती सिंह ने जमकर की कपिल शर्मा की तारीफ, कपिल को बताया अपना आइकॉन!

38 साल से साथ है गोविंदा और सुनीता

गोविंदा और सुनीता की शादी 1987 में हुई थी। अपने फिल्मी करियर के चलते गोविंदा ने काफी समय तक अपनी और सुनीता की शादी को सबसे छुपाकर रखा था। गोविंदा और सुनीता की शादी को अब करीब 38 साल हो गए है। दोनो के दो बच्चे है जिनका नाम टीना आहूजा और यशवर्धन है। दोनो बच्चे पेशे से एक्टर है।

यह भी पढ़ें: असित मोदी पहुंचे दिशा वकानी के घर, क्या 8 साल बाद होगी दयाबेन की शो में वापसी?

शादी तोड़ने वाले का मां काली काटेंगी गला

सुनीता ने हाल ही में यूट्यूब पर अपना ब्लॉगिंग चैनल शुरू किया। अपने पहले ब्लॉग में वह गोविंदा और अपनी शादी पर बात करते हुए भावुक हो गई। ब्लॉग में वह मां काली के मंदिर के बाहर बैठकर कहती है कि मैं मां से बोलती रहती हूं कि मेरी शादी पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें ताखी मैं अच्छी जिंदगी जी सकूं, जो भी मेरा घर तोड़ेगा और मुझे तकलीफ देगा मां काली उन सबका गला काटकर रख देंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button