दुनिया

ट्रंप की नई धमकी: 10% टैरिफ

डोनाल्ड ट्रंप ने देशों को एक नई धमकी दी है। यह धमकी ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करके दी है। पोस्ट में लिखा है जो भी देश ब्रिक्स की अमेरिका विरोधी नीतियों से तालमेल रखेगा उसपर 10% अधिक टैरिफ लगेगा। इस नीति का कोई अपवाद नहीं होगा। मुद्दे पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद।

डोनाल्ड ट्रंप की ट्रुथ सोशल पर पोस्ट

इसके अलावा डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका विरोधी नीति पर कोई खासतौर से बात नहीं कही है।

ब्रिक्स ने पहले अपने ईरान का समर्थन दिया था। परमाणु एवं अन्य रणनीतिक स्थलों पर इजरायल और अमेरिका द्वारा किए गए सैन्य हमलों की निंदा की थी।

2009 में अपने पहले शिखर सम्मेलन में मूल ब्रिक्स समूह ने ब्राजील, रूस, भारत और चीन के नेताओं को इकट्ठा किया था। बाद में दक्षिण अफ्रीका, मिस्र, इथियोपिया, इंडोनेशिया, ईरान, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात तथा इंडोनेशिया को सदस्य के रूप में शामिल किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button