बॉलीवुडमनोरंजन

देशभक्ति और वीरता से भरपूर फिल्म “120 बहादुर” का ट्रेलर हुआ रिलीज।

120 बहादुर फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज। ट्रेलर में मेजर शैतान सिंह के किरदार में नजर आए फरहान अख्तर। जोश, जुनून, साहस और देशभक्ति से भरपूर है फिल्म का ट्रेलर।

फरहान अख्तर की फिल्म ‘120 बहादुर’ का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज किया गया। यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है। इस फिल्म में फरहान अख्तर परमवीर चक्र से सम्मानित मेजर शैतान सिंह भाटी के किरदार में नजर आ रहे है। फिल्म के 2 मिनट 08 सेकेंड के ट्रेलर में भारतीय सेना के बलिदान और हौसले को दर्शाया गया है। फिल्म में 1962 की रेजांग ला में भारतीय सेना और चीन के बीच हुए युद्ध की कहानी को दिखाया गया है। इस फिल्म के साथ फरहान चार साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे है। इससे पहले वो आखिरी बार फिल्म तूफान में नजर आए थे।

क्या है ट्रेलर में ख़ास

फिल्म के ट्रेलर में मेजर शैतान सिंह की भूमिका निभा रहे फरहान कहते हैं कि ‘ये वर्दी सिर्फ हिम्मत नहीं, बलिदान भी मांगती है..हम पीछे नहीं हटेंगे…’ फिर वो अपने साथियों के साथ मिलकर चीन को मुंहतोड़ जवाब देते हैं। फिल्म के डायलॉग दर्शकों के दिल में जोश भर देते है। फ़िल्म के ट्रेलर में भारतीय सैनिकों का साहस और उनके देश के लिए खुदको कुर्बान करने के जज्बे को बखूबी दर्शाया गया है। ट्रेलर में लद्दाख की बर्फीली ज़मीन से लेकर युद्धभूमि की में सेना की वीरता तक हर एक चीज काफी अच्छे से दिखाई गई है। फरहान अख्तर फिल्म के ट्रेलर में काफी प्रभावित करते हैं।

यहां देखे ट्रेलर : फिल्म 120 बहादुर का ट्रेलर हुआ रिलीज

फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी भारतीय सेना के इतिहास में दर्ज रेजांग ला की उस वीर गाथा पर आधारित है जिसमें 18 नवंबर 1962 में राजस्थान और हरियाणा के अहीरवाल क्षेत्र से कुमाऊं रेजिमेंट के 120 भारतीय सैनिकों ने मेजर शैतान सिंह के नेतृत्व में असंभव को संभव करते हुए चुशुल सेक्टर में 3000 से ज्यादा चीनी सैनिकों को मुंह तोड़ जवाब देते हुए एक युद्ध लड़ा था। इस फिल्म में भारतीय सेना की इसी शौर्यगाथा को जीवंत करने का प्रयास किया गया है। भारतीय सेना के चीन से लड़े इस साहसपूर्ण युद्ध की कहानी इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज है। इस कहानी को पर्दे पर देखना अपने आप में एक शानदार अनुभव होगा अब देखना यह होगा कि क्या फिल्म के ट्रेलर की तरह दर्शकों को फिल्म भी उतनी ही पसंद आती है या नहीं? क्या फिल्म के ट्रेलर में जिस प्रकार भारतीय सेना की वीरता को दिखाया गया है उसी तरह फिल्म में भी सेना की बहादुरी और देशभक्ति को दिखाया गया है या नहीं ? यह सब देखने के लिए फिल्म को देखना होगा। यह फिल्म 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

यह भी पढ़ें: समाजवादी पार्टी ने लॉन्च किया अपना यूट्यूब चैनल

शूटिंग और निर्देशन

फिल्म के मेकर्स ने फिल्म को रियल दिखाने के लिए फिल्म की शूटिंग लद्दाख में 14,000 फीट की ऊंचाई पर की जिससे दर्शकों को फिल्म में युद्ध से जुड़ी परिस्थितियों का अनुभव कराया जा सके। इसके साथ ही फिल्म को राजस्थान और मुंबई में भी फिल्माया गया है। फिल्म को राजनीश घोष ने डायरेक्ट किया है और रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर और अमित चंद्रा ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है।

यह भी पढ़ें :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button