गणेश चतुर्थी पर बप्पा का स्वागत करते दिखे गोविंदा और सुनीता आहूजा, तलाक की खबरों पर लगाया ब्रेक!

देशभर में गणेश चतुर्थी की धूम है। इस त्यौहार की सबसे ज्यादा रौनक महाराष्ट्र में देखने मिलती है। छोटे और बड़े पर्दे के कई सितारे गणेश चतुर्थी पर गणपति बप्पा को अपने घर लेकर आते है और श्रद्धाभाव से बप्पा की पूजा और अर्चना करते है। बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा भी गणेश चतुर्थी के मौके पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अपने घर गणपति बप्पा को लेकर आए लेकिन इस दौरान अपनी पत्नी सुनीता के साथ नजर आकर उन्होंने सबको चौका दिया।
यह भी पढ़ें: शादी के 38 साल बाद गोविंदा और सुनीता का होगा तलाक? सुनीता ने कोर्ट में दी तलाक की अर्जी!
गोविंदा और सुनीता ने साथ में किया बप्पा का स्वागत
लंबे समय से गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता की तलक की खबरे सामने आ रही है। तलाक की अफवाहों ने आग तब पकड़ी जब बीते दिनों यह खबर आई कि गोविंदा की पत्नी सुनीता ने उन पर बेवफाई, क्रूरता और परित्याग का आरोप लगाते हुए तलाक का केस कोर्ट में दर्ज किया है। अब इन सभी अफवाहों पर विराम लगाते हुए गोविंदा और सुनीता दोनों बुधवार को गणेश चतुर्थी के मौके पर अपने घर पर साथ में बप्पा का स्वागत करते हुए नजर आए। इस मौके पर दोनो ने एक ही रंग के कपड़े पहने हुए थे और गोविंदा और सुनीता एक साथ काफी खुश और खूबसूरत लग रहे थे। इस दौरान दोनों ने मीडिया के सामने आकर साथ में तस्वीरें भी खिंचवाई और मिठाई बांटी। गोविंदा और सुनीता के बेटे यशवर्धन इस मौके पर मौजूद रहे है। इसके साथ ही टीवी और फिल्मों के कई सितारे भी गोविंदा के घर बप्पा के दर्शन करने और आशीर्वाद लेने पहुंचे।
यह भी पढ़ें: गणेश चतुर्थी के पहले सामने आई “लालबागचा राजा” की पहली झलक, हाथ में चक्र और जमुनी रंग की धोती पहने दिखे बप्पा!
क्या गोविंदा और सुनीता लेंगे तलाक?
गोविंदा और सुनीता की तलाक की खबरों से उनके फैंस को तगड़ा झटका लगा था। गोविंदा ने तलाक की खबरों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी लेकिन सुनीता तलाक की खबरों पर बात करते हुए चुकी है कि उन्हें और गोविंदा को कभी कोई अलग नहीं कर सकता। इसके साथ ही गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने भी तलाक की खबरों पर बात करते हुए कहा था कि यह बहुत पुरानी बात है। सुनीता ने तलाक की अर्जी कोर्ट में दी थी लेकिन अब ऐसी कोई बात नहीं है। तलाक जैसा कुछ नहीं होने वाला है। सब कुछ बेहतर हो रहा है। सब ठीक है। दोनों ने आपस में ही मामला सुलझा लिया है और दोनो साथ में खुश है।
यह भी पढ़ें: निक्की हत्याकांड: दहेज की आग में झुलसी निक्की, परिवार लगा रहा न्याय की गुहार, आरोपी पति का पुलिस ने किया एनकाउंटर।